देशराजनीति

“PM मोदी आखिरी शख्स होंगे जिनसे मुझे डर होगा”: नेहरू सरनेम पर PM के बयान के जवाब में बोले राहुल गांधी

वायानाड: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेहरू सरनेम वाले सवाल पर सोमवार को पलटवार किया है. राहुल गांधी ने केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘पीएम खुद को बहुत ताकतवर समझते हैं. उन्हें लगता है कि सब उनसे डर जाएंगे, लेकिन उन्हें शायद पता नहीं कि वे आखिरी शख्स होंगे जिनसे मुझे डर होगा.

मैंने संसद में जो भी कहा सच कहा था और इसलिए मेरे मन में डर नहीं था. मेरे अपमान से कुछ नहीं होगा. सच तो सामने आ ही जाएगा.’ उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उनका अपमान किया है. लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा- ‘उन्होंने (PM) कहा कि मेरे नाम में गांधी क्यों है, नेहरू क्यों नहीं है. यह मेरा अपमान है.

भारत में पिता का सरनेम लगाते हैं. शायद पीएम मोदी ये नहीं समझते हैं.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया. सरकारी योजनाओं का नाम बदलने को लेकर PM ने कहा- ‘किसी कार्यक्रम में अगर नेहरूजी के नाम का उल्लेख नहीं हुआ तो कुछ लोगों के बाल खड़े हो जाते थे. लहू गर्म हो जाता था.

मुझे ये समझ नहीं आता कि उनकी पीढ़ी का कोई व्यक्ति नेहरू सरनेम रखने से डरता क्यों है. आपको किस बात की शर्मिंदगी होती है. नेहरू महान थे तो उनका सरनेम क्यों नहीं लगाते.’ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘मेरा चेहरा देखिए और जब वे बोलते हैं तो उन्हें देखिए. देखिए बोलते हुए उन्होंने कितनी बार पानी पिया. पानी पीते हुए भी उनके हाथ कांप रहे थे.

मेरे भाषण के एक हिस्से को संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया, लेकिन PM के शब्द नहीं हटाए गए. मैंने किसी का अपमान नहीं किया. मैंने जो कहा उसके संबंध में मुझे सबूत दिखाने के लिए कहा गया था. मैंने लोकसभा अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने सबूत के साथ हर बिंदु को हटा दिया है.’

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button