अपराधछत्तीसगढ़

अवैध रूप से पिस्टल एवं कारतूस रखने वालो आरोपी को भिलाई नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार…

दुर्ग / पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ . अभिषेक पल्लव द्वारा अवैध गतिविधियों , अवैध कार्यों में लिप्त व्यक्तियों की पतासाजी कर इन पर लगातार नजर रखकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किये जाने पर संजय कुमार ध्रुव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , शहर , दुर्ग एवं निखिल राखेचा , भापुसे नगर पुलिस अधीक्षक , भिलाई नगर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक राजेश साहू व्दारा एक टीम को इस कार्य हेतु लगाया गया था ।

टीम को विश्वस्त्र सूत्रों से ज्ञात हुआ कि पावर हाउस का रहने वाला विशाल सिंह पिता बुद्धिराज सिंह उम्र 27 वर्ष अवैध रूप से पिस्टल रखा है और पारिजाल कालोनी , रूआबांधा में है । इस पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर जाकर विशाल सिंह को पारिजात कालोनी से पकड़ा गया , पूछताछ एवं तलाशी के दौरान विशाल सिंह के पास से एक पिस्टल एवं दो खाली मैग्जीन तथा 06 नग जिन्दा कारतूस मिला विशाल सिंह के पास पिस्टल से संबंधित कोई विधिक दस्तावेज न होने पर थाना भिलाई नगर में विशाल सिंह के विरूद्ध धारा 25-27 आर्म्स एक्ट कायम कर पिस्टल एवं कारतूस जप्त किया गया है ।

विशाल सिंह आदतन अपराधी है , जिसके विरूद्ध कई मामले पूर्व से पंजीबद्ध है । पुलिस व्दारा समय रहते आरोपी को पकड़ा जाकर इसके कब्जे से पिस्टल जप्त किया गया , पिस्टल को यू – ट्यूब में विडियों देख कर बिहार , कजरा से लेकर लाया था । किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था ।

इस सराहनीय कार्य में थाना भिलाई नगर के निरीक्षक राजेश कुमार साहू उप निरीक्षक भागवत ठाकुर , उप निरीक्षक दिनेश कुमार , प्रधान आरक्षक कमांक 434 प्रेम सिंह , आरक्षक कमांक 841 सुशील चौधरी , आरक्षक कमांक 1426 हेमेन्द्र कुरे आरक्षक अनिल गुप्ता , आरक्षक अमित वर्मा , आरक्षक दिलीप सिंदार का महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
नाम आरोपी : – विशाल सिंह पिता बुद्धि राज सिंह उम्र 27 साल साकिन पावर हाऊस मिलन चौक वार्ड 23 छावनी जिला दुर्ग ( छ.ग. )

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button