chhattisgarhCrimeअपराधछत्तीसगढ़जुर्मदुर्ग

शादी का प्रलोभन देकर नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा, फेसबुक से दोस्ती कर घटना को अंजाम दिया…

पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के मार्गदर्शन में जिले में घटित महिला संबंधी अपराध एवं गुमशुदा बालक बालिका के पता तलाश हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था। इसी क्रम में चौकी जेबरा सिरसा थाना पुलगांव के अपराय क्र. 21/2023 धारा 363 भा.द.वि. के तहत प्रकरण में घटना दिनांक 06.01.2023 को अपहृता को अज्ञात आरोपी शादी करने का प्रलोभन देकर भगा कर ले गया था।

विवेचना दौरान अपहृता एवं अज्ञात आरोपी का पता तलाश करने पर अपहृता को आरोपी निलेश राज सूर्यवंशी पिता दीपक सूर्यवंशी उम्र 20 वर्ष निवासी चिंगारपारा प्रभात चौक शिव मंदिर के पास थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.) के कब्जे से दिनांक 04.01.23 को बरामद कर विधिवत् कार्यवाही दौरान अपहृता का कथन लिया गया।

जिसके द्वारा आरोपी निलेश राज सूर्यवंशी द्वारा पीडिता से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर बहला फुसलाकर घटना दिनांक को अपहृता को नाबालिक जानते हुए शादी का प्रलोभन देकर भगा कर ले गया था और उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा जो आरोपी का कृत्य अपराध धारा 363, 366, 376, 376 2 ) (N) भा.द.वि. एवं 4, 6 पास्को एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक मुकेश सोरी चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा, सउनि शशिकांता साहू, प्र. आर. 1481 पुनेश साहू, महिला आर. 1024 गीता बघेल, आर. 881 दीपक जॉन, नगर सैनिक खेमराज देशमुख की सराहनीय भूमिका एवं योगदान रहा।

अप० क्रमांक- 21/22

धारा- 363, 366, 376, 376 (2) (N) भा.द.वि. एवं 4, 6 पास्को एक्ट

आरोपी का नाम-

1. निलेश राज सूर्यवंशी पिता दीपक सूर्यवंशी उम्र 20 वर्ष निवासी चिंगारपारा प्रभात चौक शिव मंदिर के पास थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button