अन्‍यछत्तीसगढ़भिलाई

विधायक नहीं आप सब का भाई हूं, किसने, कब और क्यों कहा…

भिलाई – भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव ने महिला कमांडो बहनों से कहा कि मैं विधायक नहीं आप सब का भाई हूं। मैं विधायक रहू या न रहूँ पर हमेशा आप सब के साथ हूं। कभी भी कोई भी किसी प्रकार की समस्या हो या कोई बात हो मुझे हक से कहें। मैं हमेशा आप सब की हर संभव मदद करूंगा। उक्त बांते विधायक देवेंद्र यादव ने वार्ड 30 सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में कही।

विधायक नहीं आप सब का भाई हूं, किसने, कब और क्यों कहा...

गौरतलब है कि वार्ड 44 लक्ष्मीनारायण वार्ड और वार्ड 45 बालाजी नगर वार्ड की महिला कमांडो स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में विधायक देवेंद्र यादव सम्मलित हुए। जहां समाज हित में महिला कमांडो द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। जहां महिला कमांडो ने सबसे पहले विधायक देवेंद्र यादव का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। स्मृति चिन्ह भेंट किए आभार जताया।

विधायक नहीं आप सब का भाई हूं, किसने, कब और क्यों कहा...

साथ ही महिला कमांडो ने अपने कार्यों की जानकारी दी। साथ ही विधायक देवेंद्र यादव से अपनी परेशानी भी बताई और सुरक्षा की मांग। महिला कमांडो रात में असमाजिक तत्वों और नशा के खिलाफ अभियान चला रही है। सुरक्षा के विषय पर विधायक देवेंद्र यादव ने महिला कमांडों से कहा कि वे किसी बात की चिंता न करें। उनका भाई हमेशा उनके साथ हैं। हर संभव मदद करेंगे। साथ ही खुर्सीपार थाना पुलिस को निर्देशित किए हैकि महिला कमांडों के अभियान में सुरक्षा को विशेष ध्यान रखा जाए। इस कार्यक्रम में करीब 90 महिला कमांडो शामिल थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीकाम राजू महामांत्री जिला कांग्रेस कमेटी ने की। आयोजन टी शंकर राव, विशेष अथिति ब्लॉक अध्यक्ष तुलसी पटेल, राजेंद्र नाग अध्यक्ष कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ, एल्डरमेन डी नागमणी और संचालन मुरलीधर ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button