
दुर्ग – नगर निगम, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत तितुरडीह नगर निगम दुर्ग में स्थित रिक्त 14 दुकानों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित है। आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2021 है।
मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना में निर्मित दुकानों को आरक्षित किया गया है, जो निम्नानुसार है अनारक्षित वर्ग दुकान क्रमांक (1,5 ,11,14, 15, 17 एवं 18) अनुसूचित जाति दुकान क्रमांक (19 ) शिक्षित बेरोजगार दुकान क्रमांक( 20 ) महिला वर्ग दुकान क्रमांक ( 21) पिछड़ा वर्ग दुकान क्रमांक ( 22, 23एवम 24) तथा भूतपूर्व सैनिक/ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दुकान क्रमांक (25 ) कोआरक्षित किया गया है। जिसके लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया गया है। रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन कार्यालय में सीधे नहीं लिया जावेगा जिसके लिए पात्रता निर्धारित है। आवेदक या आवेदिका की आयु 18 से 40 वर्ष होना आवश्यक है। दुर्ग निकाय क्षेत्र का निवासी हो, इसके अतिरिक्त अन्य जानकारी हेतु बाजार विभाग में कार्यालय अवधि एवं समय में संपर्क किया जा सकता है।