businessव्यापार

Gold-Silver Price Today: सोना में एक बार फिर तेजी, 56000 के पार पहुंचा, चांदी में भी उछाल, जानें सोना-चांदी के नए रेट…

नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बाजार में आज पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सोना (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों में उछाल आया है. वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने (Gold) की कीमत में 733 रुपये की तेजी आई. वहीं, चांदी की कीमतों में आज 1,012 रुपये की उछाल दर्ज हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव सोमवार को 733 रुपये की छलांग लगाते हुए 56,380 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,647 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?

चांदी की कीमत भी 1,012 रुपये के उछाल के साथ 69,834 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत 68,822 रुपये प्रति किलो थी.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा, ‘‘अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से एशियाई कारोबार के घंटों में सोमवार को सोने की कीमतों में तेजी रही. सोने में तेजी का यह रुख कारोबार में कायम रहने की उम्मीद है.’’

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने में तेजी

विदेशी बाजारों में सोना लाभ के साथ 1,875 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. चांदी भी तेजी के साथ 23.92 डॉलर प्रति औंस पर रही.

मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान

उल्लेखनीय है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

Budget: कॉमर्स मिनिस्ट्री ने गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने की सलाह दी

बता दें कि कॉमर्स मिनिस्ट्री ने गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने की मांग की है. उसका मानना है कि फाइनेंस मिनिस्टर अगले यूनियन बजट में यह फैसला ले सकती हैं. इससे एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के साथ ही जेम्स एंड ज्वेलरी की मैन्युफैक्चरिंग देश में बढ़ेगी, इस साल जुलाई में केंद्र सरकार ने गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी 10.75 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दी थी.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button