BRO Recruitment 2023: अगर आपने 10वी तक की पढ़ाई कर ली है और सरकारी नौकरी करना चाह रहे हैं, तो आप के लिए सड़क सीमा संगठन, BRO में नौकरी पाने का सुनहरा मौका आया है. वह भी 500 से अधिक पदों पर. ऐसे में आज ही भर्ती की सभी जानकारी चेक कर लें और जल्द से जल्द आवेदन कर लें.
कौन कर सकता है आवेदन
आवेदन करने वाले उम्मीदवार 10वीं पास होने चाहिए. वहीं मकैनिक पदों के लिए 10वीं पास के साथ ITI सर्टिफ़िकेट भी होना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो यह 18-27 वर्ष है. हांलाकि कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है.
कैसे करें आवेदन
पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को बीआरओ की ऑफिशियल वेबसाइट bro.gov.in पर जाना होगा. यहां पर भर्ती के लिंक पर जाकर आवेदन पत्र भरना होगा. इसके बाद शुल्क जमा कर आवेदन सबमिट करना होगा. ध्यान दें कि आवेदन शुल्क 50 रुपये है. हांलाकि SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे