
दुर्ग – उपलब्धता के आधार पर दिनांक 18/07/2021 के लिए वैक्सीनेशन शेड्यूल तैयार किया गया है उक्त सूची नगर निगम दुर्ग द्वारा जारी की गई है।
इस सूची के अतिरिक्त कल *सिंधी धर्मशाला* में भी टीकाकरण होंगा।
भिलाई- वैक्सीन नहीं होने के कारण भिलाई में वैक्सीनेशन सेंटर कल बंद रहेंगे मात्र 10 वायल उपलब्ध है इसे हेतु कर्मा विद्यालय शासकीय अस्पताल के पास एक सेंटर संचालित रहेगा।