
भिलाई। जन समर्पण रक्तदान संगठन द्वारा श्री हनुमान मंदिर प्रांगण शकुंतला विधालय के पास रामनगर में संगठन के सद्स्य रक्तवीर स्व.श्री चुम्मन विश्वकर्मा जी की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर जरूरत मंद मरीजों के सेवार्थ हेतु विशाल रक्तदान शिविर सुबह 10 से एवं 11बजे से रक्तदाताओं एवं जन सेवकों एवं वरिष्टजनो (बुजुर्गो )का सम्मान समारोह का कार्यक्रम 25 दिसंबर दिन रविवार को आयोजित किया गया है।
संगठन के प्रदेश महासचिव श्री आशुतोष दुबे ने बताया की हमारी संस्था लगभग 7 वर्षों से निरंतर रक्तदान एवं समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है और हर वर्ष सम्मान समारोह का कार्यक्रम अयोतिज किया जाता है कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से रक्तदान के क्षेत्र में एवं सामाजिक सेवा कार्य से जुड़े संस्थाओं एवं रक्तदाताओं को आमंत्रित किया गया है रक्तदान करने हेतु सभी युवा भाई बहन सादर आमंत्रित है !
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे