सीएसपीडीसीएल के नये विद्युत वितरण केंद्र मुरमुंदा का लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने किया शुभारंभ…
दुर्ग / छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के तहत विभागीय संचारण-संधारण संभाग भिलाई के ग्राम मुरमुंदा में नये वितरण केंद्र का शुभारंभ किया गया। वितरण केंद्र का शुभारंभ मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग छत्तीसगढ़ शासन माननीय गुरु रुद्र कुमार जी ने फीता काटकर किया।
गुरु रुद्र कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्युत कंपनी एवं अन्य ग्रामीणों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुरमुंदा में नया वितरण केंद्र बन जाने से उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधाएं मिलेगी, उन्हें किसी भी विद्युत संबंधी समस्याओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, सभी विद्युतीय समस्याओं का निवारण अब मुरमुंदा में ही हो जाएगा।
कार्यक्रम में वितरण केंद्र के विषय में प्रकाश डालते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम.जामुलकर ने बताया कि मुरमूंदा में नया वितरण केंद्र का शुभारंभ हो जाने से अब इसके अंतर्गत 22 ग्रामों के लगभग 8228 उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधाएं मिलेगी, उन्हें किसी भी समस्या के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से हो सकेगा।
कार्यक्रम में अध्यक्ष, जनपद पंचायत धमधा श्रीमती सरस्वती रात्रे, सभापति जिला पंचायत दुर्ग आकाश कुर्रे, सदस्य जनपद पंचायत धमधा श्रीमती खेमिन साहू, सरपंच ग्राम पंचायत मुरमुंदा परमानंद साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं सीएसपीडीसीएल के अधीक्षण अभियंता सलील कुमार खरे, कार्यपालन अभियंता डी.के.भारती, विभाग के सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे