
भिलाई – नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए वृहदस्तर पर पौधारोपण की शुरूआत की गई। शहर के हर गली मोहल्ले, गार्डन, स्कूल, काॅलेजों सहित सड़क के किनारे हरियाली बढ़ाने 6 जुलाई को निगम प्रशासन द्वारा वाहन शाखा में जनप्रतिनिधि, पत्रकार बंधु और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पौधारोपण कर शुरूआत हर घर एक पौधा अभियान की शुरूआत की गई।
जिला प्रशासन के सहयोग से हरियर भिलाई, सुंदर भिलाई के लिए वन होम वन ट्री अभियान के तहत मंगलवार को निगम के सभी जोन कार्यालयों में आम नागरिकों को पौधारोपण के लिए अपील करते हुए निःशुल्क पौधा वितरण किया और सभी जोन कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारियों ने पौधारोपण कर संरक्षित करने का संकल्प भी लिए। एक साथ वृहदस्तर पर लगे पौधे बढ़ेंगे तो वाहन शाखा आक्सीजोन में तब्दील हो जाएगा।
एक पौधा लगाना है, प्रकृति को बचाना है के उद्देशय के तहत निगम प्रशासन द्वारा वन होम वन ट्री अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां भिलाई नगर विधायक श्री देवेन्द्र यादव, कलेक्टर व भिलाई निगम प्रशासक डाॅ. श्री सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी, अपर आयुक्त श्री अशोक द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता श्री यू.के. धूलेन्द्र, भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति तुलसी साहू, प्रदेश सचिव छ.ग. कांग्रेस कमेटी श्री अरूण सिसोदिया, एल्डरमेन नरसिंह नाथ, न्यू प्रेस क्लब भिलाई के अध्यक्ष भावना पाण्डेय, पत्रकार श्री रामाराव, श्री सुधीर सिंह ने भिलाईनगर रेलवे स्टेशन के पास निगम के वाहन शाखा परिसर में हरियाली बढ़ाने के लिए फलदार एवं छायादार पौधा रोपित किए और पौधो को संरक्षित करने का संकल्प लिए।
इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने नागरिकों से अपील किया कि जहां हरियाली वहां खुशहाली के उद्देश्य से हर परिवार को कम से कम एक पौधा रोपित कर उसका संरक्षण करते हुए हरियर भिलाई में सभी को अपनी सहभागिता देनी चाहिए। अधिक से अधिक संख्या में पेड़ बढ़ेगे तो बढ़ते तापमान से नियंत्रण तथा आक्सीजन के रूप में शुद्ध हवा मिलेगी इसके लिए पौधारोपण एकमात्र विकल्प है। वृहदस्तर पर पौधारोपण होने से वाहन शाखा परिसर आक्सीजोन के रूप में तब्दील हो गया।
आम नागरिक भी हुए पौधारोपण अभियान में शामिल
हर घर एक पौधा अभियान में स्वफूर्त होकर शामिल हो और प्रकृति को संरक्षित करने में सभी अपनी सहभागिता निभाए इसके लिए भिलाई निगम द्वारा शहर के सभी संगठन, व्यापारी, एनजीओ, सामाजिक कार्यकताओं, स्कूल – काॅलेज प्रबंधन व आम नागरिकों से हर घर एक पेड़ अभियान के तहत पौधारोपण के लिए अपील करते हुए निःशुल्क पौधा वितरण किया गया। निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी पौधारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए दिए गए निर्देश के तहत सभी जोन कार्यालयों में पौधारोपण किया गया, ताकि निगम परिसर में आने वाले नागरिकों को बैठने के लिए पेड़ों की शीतल छाया मिल सके। वाहन शाखा में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में एल्डरमेन, पत्रकार साथी भी शामिल हुए एक एक पौधा रोपित कर पौधारोपण के लिए आव्हान किए।
11300 पौधे रोपित किए वितरण
निगम क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने के लिए नागरिकों ने पिछले साल की तरह इस बार भी उत्साहपूर्वक पौधारोपण अभियान में शामिल हुए हरियाली बढ़ाने अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाई। शहर विभिन्न सामाज, स्वयंसेवी संस्थाओं व नागरिकों को निगम की ओर से 5900 पौधा वितरण किया गया तथा निगम द्वारा 1700 नग पौधे रोपित किए गए। जोन 01 नेहरूनगर में 2000 नग वितरण एवं 400 रोपित, जोन 02 वैशालीनगर में 1500 नग वितरण एवं 500 रोपित, जोन 03 मदर टेरेसा नगर में 1200 नग वितरण एवं 200 रोपित, जोन 04 शिवाजी नगर में 1000 नग वितरण एवं 800 रोपित और जोन 05 टाउनशिप में 700 नग वितरण एवं 100 पौधे रोपित तथा कुसुम कानन उद्यान में 2000 नग वितरण एवं 900 वितरण किया गया। इस तरह कुल 11300 पौधे निगम प्रशासन एवं नागरिकों द्वारा खाली जगह में अपनी सुविधा अनुसार रोपित कर संरक्षित करने का संकल्प लिए।