छत्तीसगढ़दुर्ग

कामधेनु विश्वविद्यालय में सड़क सुरक्षा के लिए दिलाई गई शपथ…

दुर्ग / दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलपति डॉ. एन.पी. दक्षिणकर (कर्नल) ने सड़क सुरक्षा के लिए विश्वविद्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कुलपति ने अधिकारियों/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन समाज एवं परिवार के लिए अमूल्य है। जागरूकता के अभाव में अधिकतर लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवा देते हैं। यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन करने पर निश्चित ही दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

‘वाहन की गति पर रखे नियंत्रण, तेज गति देती है दुर्घटनाओं को निमंत्रण’ कुलसचिव डॉ. आर.के. सोनवाने ने रोड सेफ्टी अभियान के तहत सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि हेलमेट ना लगाना, बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना, सिग्नल तोड़ना, सीट बेल्ट ना लगाना, शराब पीकर वाहन चलाना आदि सभी दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण हैं। यातायात के नियम हम सभी की सुरक्षा के उद्देश्य से बनाए गए हैं इन नियमों का कड़ाई से पालन करें व किसी भी तरह की जनहानि से बचें।

सड़क सुरक्षा के लिए शपथ ग्रहण समारोह में वित्त अधिकारी एस.बी. काले, निदेशक शिक्षण डॉ. एस.पी. इंगोले, अधिष्ठाता मात्स्यिकी महाविद्यालय, कवर्धा डॉ. जी. के. दत्ता, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ.नीलू गुप्ता, विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. ण्दिलीप चौधरी, कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वयक डॉ.व्ही.एन. खुणे, क्रीडा अधिकारी ए.बी.0एस. दीवान, कुलपति जी के तकनीकी अधिकारी डॉ. नितिन गाड़े, सहायक कुलसचिव आर. डी. तिवारी एवं अन्य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित थे

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button