अपराधछत्तीसगढ़जुर्मदुर्ग

महिला संबंधित अपराध मे दुर्ग पुलिस की कार्यवाही: नाबालिक को भगाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग / पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल के मार्गदर्शन में जिले में घटित महिला संबंधी अपराध एवं गुमशुदा बालक बालिका के पता तलाश हेतु विशेष निर्देश प्राप्त हुआ था।

इसी क्रम में चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव के अपराध क्र. 515 / 2022 धारा 363, 366 भा.द.वि. 11. 12 पाक्सो एक्ट के प्रकरण में प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि घटना दिनांक 31.10.22 को इसकी 17 वर्ष 06 माह की नाबालिक लड़की को आरोपी आयुष बंजारे पिता तुलसी राम बंजारे उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 30 ग्राम उरला थाना भिलाई 03 जिला दुर्ग द्वारा नाबालिक जानते हुए शादी का प्रलोभन देकर भगाकर ले गया था ।

जिसे अपराध सदर का घटित करना पाये जाने पर आरोपी आयुष बंजारे को विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 28.11.22 को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक मुकेश सोरी चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा, सउनि रामचंद्र कंबर. प्र.आर. 445 आनंद तिवारी, आर. 1750 शशिभूषण सिंह एवं नगर सैनिक खेमराज देशमुख की सराहनीय भूमिका एवं योगदान रहा।

आरोपी का नाम

1. आयुष बंजारे पिता तुलसी राम बजार उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 30 ग्राम उरला थाना मिलाई 03 जिला दुर्ग (छ.ग.)

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button