अपराधछत्तीसगढ़

अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालो पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही…

दुर्ग / थाना धमधा पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि दो व्यक्ति धमया देशी शराब मट्टी से अवैध रूप से शराब ले जा रहे हैं कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, डॉ. अभिषेक पल्लव दुर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत साहू(ग्रामीण) व उप पुलिस अधीक्षक संजय पुंडीर (बालक विरूद्ध अपराध) दुर्ग के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी धमधा उप निरीक्षक सोमेश सिंह बघेल के नेतृत्व में अभियान कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया।

एवं मुखबिर की सूचना पर जाकर नाकाबंदी कर दो व्यक्ति को यमथा आईटीआई एवं चमचा गार्डन चौक के पास एक्टीवा गाड़ी में बैग में शराब रखकर ले जाते पकड़ा गया। जिनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। जिसे अभिरक्षा में लेकर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। जिससे इलाका में शराब कोचियों में हड़कम्प मचा हुआ है। इस विशेष अभियान में थाना धमधा के उप निरी यशवंत सिंह, सउनि छुनकूराम नेताम, प्र0आर0 यशवंत सिंह, आरक्षक दिनेश डहरिया एवं आर. प्रसति साहू की सराहनीय भूमिका रही।

अपराध क्रमांक

262/2022

जप्ती

एक भूरे रंग का कैनवास के बैग में 62 पोवा देशी प्लेन मंदिरा कीमती 4960 रूपये एक एक्टीवा गाठी क्रमांक सीजी 08 आर 6476 कीमती 20000 रूपये

दो नीला रंग के कैनवास बैग में 199 पौवा देशी मसाला शराब कीमती 21890 रूपये एवं एक सिल्वर कलर की पुरानी एक्टीवा क्रमांक सीजी 07 ए के 3859 कीमती 10000 रूपये

आरोपी का नाम

  1. मनी राम जंघेल पिता स्व० बुधराम जंघेल उम्र 40 साल सा० कबीरमार्ग रामनगर मोहन पान ठेला कर्मा चौक के पास रायपुर थाना गंज जिला रायपुर

2. महेन्द्र राय पिता अमरचंद राय उम्र 22 साल सा० दारगांव थाना धमचा

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button