
दुर्ग / पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर संजय ध्रुव (रा.पु.से.) तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव वैंकर (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में चौकी पदमनाभपुर प्रभारी उप निरीक्षक राजीव तिवारी के नेतृत्व में लगातार अभियान कार्यवाही जारी रखते हुए आज दिनांक 12.11.22 को चौकी पदमनाभपुर पुलिस को मुखबिर की सूचना मिलने पर तत्काल टीम गठित कर बोरसी हाट बाजार पदमनाभपुर में रेड कार्यवाही कर अवैध रूप से सटटा खिलाने वालो के खिलाफ 03 प्रकरण 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया बाद सभी आरोपीगणों का पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई।
नाम आरोपी
- कृष्णा यादव पिता रामजी यादव उम्र 21 साल निवासी वृन्दा नगर बोरसी चौक चौकी पदमनाभपुर
2. राकेश वर्मा पिता स्व. मुलचंद वर्मा उम्र 53 वर्ष साकिन स्कूल चौक बोरसी चौकी पदमनाभपुर
3. मनोज आचार्य पिता शिवन आचार्य उम्र 30 वर्ष साकिन न्यू बोरसी एलआईजी-5 / 189 कालोनी चौकी पदमनाभपुर
जप्ती सामग्री
नगदी रकम 2240 रूपये, एक डाट पेन एवं 04 नग सटटा पटटी
नगदी रकम 1650 रूपये, एक डाट पेन एवं 03 नग सटटा पटटी नगदी
नगदी रकम 2310 रूपये, एक डाट पेन एवं 03 नग सटटा पटटी.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे