छत्तीसगढ़दुर्ग

जीई रोड सड़क किनारे से कबाड़ और बेतरतीब खड़े वाहनों को हटाने का निगम ने चलाया अभियान:

दुर्ग / नगर निगम मोर शहर मोर जिम्मेदारी के तहत आयुक्त लोकेश चंद्राकार ने सड़कों के किनारे से ऐसे वाहनों को हटाने के लिए निगम अधिकारी व कर्मचारी को अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इस क्रम में वाहनों को हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान दुपहिया वाहनों को भी हटाने का काम किया गया और चेतवानी देकर अधिकारियों ने कहा दोबारा देखे जाने पर जुर्माना के साथ जप्ती की  कार्यवाही किया जाएगा।
इसके लिए कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने भी शहर भ्रमण के दौरान निर्देश दिए थे। कबाड़ और बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण यातायात प्रभावित होता है, कई बार ऐसे वाहन दुर्घटना के कारण भी बनते हैं साथ ही आवाजाही करने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इन सभी कारणों को देखते हुए ऐसे वाहनों को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। राजस्व टीम,बाजार टीम एवं अतिक्रमण टीम के अधिकारियों ने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत टीम ने राजेन्द्र पार्क चौक से रायपुर नाका चौक तक जीई रोड किनारे खड़े कंडम वाहनों को हटाया गया और अवैध रूप से सड़क पर बांस बल्ली बनाकर संचालन करने वालों पर कार्रवाई की गई।
साथ ही साथ सड़क पर व्यापार के उद्देश्य से किए गए कब्जा को हटाया गया। चार घंटे चली कार्रवाई में कुल 30-40 अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई कर हटवाया गया।कार्रवाही के मौके पर अतिक्रमण अधिकारी शिव शर्मा, राजस्व निरीक्षक दुर्गेश गुप्ता,सहायक बाजार अधिकारी थान सिंह यादव,उप राजस्व निरीक्षक चंदन मनहरे,उप राजस्व निरीक्षण निशान्त यादव, सहित टीम अमला मौजूद रहें।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button