पुलगांव / प्रार्थी बलराम साहू पिता शेष कुमार साहू उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बोरई थाना पुलगांव जिला दुर्ग थाना उपस्थित होकर लिखित शिकायत दिया कि मेरे पिता शेष कुमार साहू जो कि छ.ग.रा.वि.वि. कंपनी खेद्यमारा जामुल से दिनांक 30.11.2021 को रिटायर्ड हुए है, जिनका रिटायरमेंट का पैसा उसके भारतीय स्टेट बैंक शाखा सेक्टर- 01 मिलाई के खाता क्र. 10621835599 में करीब 18 से 20 लाख रूपये जमा था ।
मेरे पिता श्री शेष कुमार साहू का स्वास्थ्य खराब होने से उपचार के लिए जैमिनी हास्पिटल दुर्ग में दिनांक 16.10.2022 में भर्ती किया हूँ उपचार के लिए रकम की आवश्यकता होने पर में उनके एटीएम से पैसे निकालने गया तो पता चला उनके खाते में 260 रूपये बैलेंस बता रहा था, तब मैं उनके खाते का स्टैंटमेंट निकाला तो जानकारी हुआ कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे पिताजी के खाते से धोखाधडी कर 18 से 20 लाख रूपये यू.पी.आई. ट्रांजेक्शन, पे.टी.एम. के माध्यम से निकाल लिया है कि रिपोर्ट पर थाना पुलगांव में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 525/2022 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुये श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा अज्ञात आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री संजय ध्रुव (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (दुर्ग) श्री वैभव बैंकर (भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री नसर सिद्धीकी (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं ए.सी.सी.यू. प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी पुलगांव निरीक्षक प्रदीप सोरी के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू. एवं थाना पुलगांव की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा प्रार्थी से सभी जानकारियाँ प्राप्त कर बैंक स्टेटमेंट का सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया। जिसमें प्रार्थी के खाते से अधिकांश लेन-देन यू.पी.आई. के माध्यम से होना पता चला, यू.पी.आई. से जानकारी प्राप्त करने पर प्रार्थी के खाते से अधिक से अधिक रकम एयरटेल पेमेन्ट बैंक के एक नम्बर पर ट्रांसफर होने की जानकारी हुई। जिससे उक्त एयरटेल पेमेन्ट एकाउंट का डिटेल एवं मोबाईल धारक का नाम पता प्राप्त किया गया, जो कि काजोल नाम की किसी महिला के नाम से होना पता चला।
उक्त प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रार्थी से पुनः पूछताछ किया गया जिससे प्रार्थी के द्वारा अपने पिता शेष कुमार साहू का जामुल में बिजली विभाग में नौकरी करने के दौरान विगत 10-12 वर्षो से जवाहर नगर भिलाई निवासी विरेन्द्र गुप्ता से अच्छी जान पहचान होना व उनके घर हमेशा आना जाना करना बताया। उपरोक्त सभी जानकारियों का विश्लेषण करने पर पता चला कि काजोल नाम की महिला विरेन्द्र गुप्ता की बहु है, जिसके खाते में अधिक से अधिक रकम ट्रांसफर हुआ है। जिसके परिणाम स्वरूप आरोपी की पहचान सुनिश्चित की जा सकी, आरोपी की पतासाजी करने पर पता चला कि विरेन्द्र गुप्ता की बेटी नेहा गुप्ता बिलासपुर में रहती है और उसकी बहु काजोल का मायका भी बिलासपुर में है
जहाँ पर उसका लड़का चन्द्रशेखर गुप्ता भी अपने ससुराल गया हुआ है। जिससे टीम द्वारा बिलासपुर पहुँचकर काजोल गुप्ता से पूछताछ किया गया जिसके द्वारा एयरटेल पेमेंट बैंक में अपने नाम से पति चंद्रशेखर गुप्ता के द्वारा खाता खुलवाना एवं घर पर आने वाले शेष कुमार साहू के खाते से उसी के मोबाईल के माध्यम से ननद नेहा गुलहरे एवं पति चंद्रशेखर के द्वारा अपने खाते में पैसा ट्रांसफर करना बतायी जिससे चंद्रशेखर गुप्ता, नेहा गुलहरे तथा काजोल गुप्ता को पकड़कर लाया गया सभी से विस्तृत पूछताछ करने पर शेष कुमार साहू का विगत 10-12 सालो से अपने घर पर आना जाना,
खाना पीना करना इसी दौरान मार्च 2022 से उसके मोबाईल फोन पर नेट बैंकिंग एक्टीवेट कर नेहा गुलहरे एवं उसके भाई चंद्रशेखर गुप्ता के द्वारा अलग-अलग समय पर तकरीबन 18 लाख रूपये को चंद्रशेखर की पत्नि काजोल गुप्ता के एयरटेल पेमेंट बैंक के खाते में ट्रांसफर कर रकम को निकालकर खर्च कर देना, उसी पैसे से स्प्लेण्डर मोटर सायकल, फ्रीज, वाशिंग मशीन, आलमारी, 02 नग सोने का मंगलसूत्र, 01 जोड़ सोने का छोटा टाप्सु सोने की अंगुठी, चांदी का करथन, हाथ फूल व चैन, 03 नग स्मार्ट मोबाईल फोन एवं अन्य घरेलू चीजे खरीदना अपने भाई के शादी में 05-06 लाख रूपये खर्च करना शेष रकम 59 हजार रूपये घर पर रखना बताये। आरोपियों की निशानदेही पर ठगी की रकम से खरीदा गया उपरोक्त सामान एवं नगदी रकम जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना पुलगांव से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना पुलगांव से सउनि नरेन्द्र सिंह, खेमराज पटेल, आर.एल.वर्मा, प्र. आर. संतोष मिश्रा, आरक्षक मुकेश चंद्राकर, अमित गुप्ता, हरिश सिन्हा, महिला प्र.आर. लता सुमन, महिला आरक्षक रामेश्वरी, लोमन साहू, ए.सी.सी.यू. से सउनि शमित मिश्रा, प्र. आर. चंद्रशेखर वंजीर, आरक्षक जावेद हुसैन, प्रदीप सिंह, नरेन्द्र सहारे, महिला आरक्षक आरती सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही ।
नाम आरोपी :
01. चन्द्रशेखर गुप्ता उर्फ शेखर पिता विरेन्द्र गुप्ता उम्र 19 वर्ष निवासी बाम्बे आवास जवाहर नगर, वैशाली नगर भिलाई । 02. काजोल गुप्ता पति चन्द्रशेखर गुप्ता उम्र 19 वर्ष निवासी बाम्बे आवास जवाहर नगर, वैशाली नगर मिलाई । 03. नेहा गुलहरे पति विजय गुलहरे उम्र 32 वर्ष निवासी करबला रोड थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे