शराब नीति केस: मनीष सिसोदिया को तगड़ा झटका, करीबी ने मांगी सरकारी गवाह बनने की इजाजत…

दिल्ली की शराब नीति को लेकर उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को तगड़ा झटका लगा है. सिसोदिया के करीबी और आबकारी नीति मामले में आरोपी दिनेश अरोड़ा ने सरकारी गवाह बनने की इजाजत मांगी. दिनेश अरोड़ा ने शपथ ली है कि वह बिना किसी दबाव के सरकारी गवाह बनना चाहता है. उसने अपने ऊपर लगे आरोपों को माफ किए जाने (क्षमादान) की अर्जी दाखिल की. उसकी अर्जी पर कोर्ट 14 नवंबर को सुनवाई करेगा और उसका बयान दर्ज होगा. राऊज एवेन्यू कोर्ट उसके बाद तय करेगा कि दिनेश अरोड़ा को सरकारी गवाह बनाया जाए या नहीं.
गौरतलब है कि सीबीआई ने भी कहा था कि दिल्ली उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के करीबी शराबी नीति केस में सरकारी गवाह होंगे. बता दें, सिसोदिया के करीबी व्यावसायी दिनेश अरोड़ा को कोर्ट ने जमानत दे दी थी और सीबाआई ने इसका विरोध भी नहीं किया था. सीबीआई ने कोर्ट में अपील दायर कर कहा कि अरोड़ा मनीष सिसोदिया के खिलाफ केस में उसके गवाह होंगे. सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि अरोड़ा ने जांच के दौरान सहयोग किया और सारी अहम जानकारियां दीं.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे