आज की ताजा खबर: छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…
राज्योत्सव हेतु प्रस्तुति के इच्छुक सांस्कृतिक दल आवेदन दे सकते हैं कलेक्ट्रेट कक्ष क्रमांक 25 में
दुर्ग / राज्योत्सव हेतु जो स्थानीय सांस्कृतिक दल दुर्ग जिले में दिनांक 1 नवंबर को अपनी प्रस्तुति देना चाहते हैं वह समिति अपना आवेदन 29 तारीख शाम 5 बजे तक नोडल अधिकारी प्रियंवदा रामटेके, सहायक आयुक्त, आदिम जाति विकास विभाग को जिला कार्यालय कलेक्टर के कक्ष क्रमांक 25 में जमा कर सकते हैं।
कम से कम सांस्कृतिक कार्यक्रम दल में 25 सदस्य हो। प्रस्तुति दल अपनी टीम के साथ अंतिम चयन हेतु दिनांक 30 अक्टूबर को खालसा स्कूल स्थित ऑडिटोरियम में 2 बजे उपस्थित होंगे एवं अपनी प्रस्तुति देंगे।उत्कृष्ट प्रदर्शन का चयन 1 नवंबर को होने वाले जिला कार्यक्रम के लिए किया जाएगा।
31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दौड़ का आयोजन
दुर्ग / जिला प्रशासन द्वारा 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस रूप में मनाया जा रहा है। उक्त अवसर पर ” एकता के लिए दौड का आयोजन किया जा रहा है। दौड प्रातः 8:00 बजे से रविशंकर स्टेडियम के मुख्य गेट से आरम्भ होकर आदर्श कन्या शाला गांधी चौक पटेल चौक, पुराना दुर्ग थाना इंदिरा मार्केट ,फरिशता कम्पलेक्स चौक, पचरीपारा नया बस स्टैंड रोड से बस स्टैंड होकर चर्च रोड से होते हुए पुनः मुख्य गेट रविशंकर स्टेडियम पहुँचकर समाप्त होगी । एकता दौड में विद्यालय / महाविद्यालय के छात्र /छात्रायें अध्यापक खिलाडी गणमान्य नागरिक समस्त शासकीय / अशासाकीय अधिकारी/ कर्मचारी समस्त स्थानीय समाचार पत्रों के
पत्रकार स्वस्फूर्त भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया है।
हेरिटेज नेटवर्क में आईआईटी भिलाई ने शिरकत की
दुर्ग / आईआईटी भिलाई अब हेरिटेज नेटवर्क का सदस्य है। हाल ही में हेरिटेज नेटवर्क जनरल असेंबली की मेजबानी आईआईटी मद्रास ने 20 से 22 अक्टूबर तक की। अंतर्राष्ट्रीय मामलों के संकाय प्रभारी डॉ. रुक्मंकेश ने इस तीन दिवसीय आयोजन में आईआईटी भिलाई का प्रतिनिधित्व किया। आईआईटी भिलाई भी संगठन के दृष्टिकोण में योगदान करने के लिए तैयार है, जिसमें कहा गया है, ‘‘हेरिटेज नेटवर्क का उद्देश्य अभियांत्रिकी, विज्ञान के क्षेत्र में यूरोप और भारत के मध्य उच्च शिक्षा सहयोग (अनुसंधान और प्रशिक्षण) को मजबूत करना है।’’ कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थान इस नेटवर्क के सदस्य हैं, जिनमें वारसॉ यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी – पोलैंड, इकोले सेंट्रल डी नैनटेस – फ्रांस, यूनिवर्सिटी ऑफ जेनोआ – इटली, केटीएच रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी – स्वीडन, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी रोपड़ व अन्य शामिल हैं।
दिव्यांगजनों के कृत्रिम हाथ लगाने का शिविर 18 दिसंबर को
दुर्ग / जिले के दिव्यांगजनों हेतु जैनत्व महिला मंडल द्वारा अमेरिका में बने कृत्रिम हाथ शिविर का आयोजन जैन दादाबाड़ी मालवीय नगर दुर्ग में 18 दिसंबर को सुबह 9ः00 बजे से 1ः00 बजे तक निशुल्क आयोजित किया जा रहा है। इसके रजिस्ट्रेशन हेतु मोबाइल नंबर 9993067333, 9329028500, 9826132795 में संपर्क कर सकते हैं।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे