
भिलाई-दुर्ग / जिले में नषे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु, पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ.अभिषेक पल्लव के द्वारा नषे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देष प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव नगर पुलिस अधीक्षक, निखिल रखेचा।
उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) नसर सिद्विकी के मार्गदर्शन में एवं ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक राजेष साहू चौकी थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेष शर्मा, प्रभारी स्मृति नगर युवराज देषमुख के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू एवं थाना भिलाई नगर व चौकी स्मृति नगर की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा नषे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विषेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन नषे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान एसीसीयू की टीम को विषेष सूत्रों से पता चला की ऋषभ कपूर पिता राजकिषोर कपूर उम्र 33 वर्ष निवासी सेक्टर 07 सड़क नम्बर 37/सी क्वार्टर नम्बर 27/सी थाना भिलाई नगर नषीली अल्फाजोलाम टेबलेट एवं स्पासमों केप्सूल नषीली दवाईयां अपने पास रखे है एवं उसे बेच रहे है, कि सूचना मिलने पर टीम द्वारा ऋषभ कपूर को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपियों के कब्जे से 3750 नग नषीली अल्फाजोलाम टेबलेट, 104 नग स्पासमों केप्सूल को बरामद किया गया। इसी क्रम में एसीसीयू की टीम को सूचना मिली कि विजय यादव निवासी हाउसिंग बोर्ड एवं कमलजीत सिंह निवासी खुर्सीपार नषीली अल्फाजोलाम टेबलेट को घूम-घूमकर एक चोरी की मोटर सायकल में बेच रहे है।
सूचना की तस्दीकी हेतु दोनों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनके पास से 1021 नग नषीली अल्फाजोलाम टेबलेट व चोरी की गयी मोटरसायकल बरामद किया गया। आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही थाना भिलाई नगर एवं चौकी स्मृति नगर से की जा रही है। उक्त कार्यवाही में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट, थाना भिलाई नगर एवं चौकी स्मृति नगर की उल्लेखनीय भूमिका रही।
आरोपियों का नाम एवं पता –
- ऋषभ कपूर पिता राजकिषोर कपूर उम्र 33 वर्ष निवासी सेक्टर 07 सड़क नम्बर 37/सी क्वार्टर नम्बर 27/सी थाना भिलाई नगर,
- विजय यादव पिता सुखनंदन यादव उम्र 30 वर्ष निवासी छठ तालाब के पास इड्रस्टीयल एरिया हाउसिंग बोर्ड एवं कवलजीत सिंह पिता दलवीर सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी खुर्सीपार,
जप्त मशरूका
- अल्फाजोलाम टेबलेट, 104 नग स्पासमों केप्सूल
- 1021 नग नषीली अल्फाजोलाम टेबलेट
- 01 नग मोटर सायकल
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे