chhattisgarhछत्तीसगढ़दुर्ग

कामधेनु विश्वविद्यालय में कर्मचारी कल्याण संघ का शपथ ग्रहण समारोह…

दुर्ग / दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग के अंतर्गत पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा के सभागार में दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को माननीय विधायक दुर्ग अध्यक्ष छत्तीसगढ़ भंडार गृह निगम (केबिनेट मंत्री दर्जा) अरुण जी के मुख्य आतिथ्य,

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.(कर्नल) एन.पी.दक्षिणकर के विशिष्ट आतिथ्य, अधिष्ठाता डॉ.एस.के.तिवारी की अध्यक्षता एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.आर.के.सोनवाने, वित्त अधिकारी डॉ.एस.बी.काले, निदेशक अनुसंधान सेवाऐं डॉ.ओ.पी.मिश्रा, निदेशक शिक्षण डॉ.एस.पी.इंगोले, निदेशक विस्तार शिक्षण डॉ.संजय शाक्य,

निदेशक पंचगव्य संस्थान डॉ.के.एम.कोले, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ.दिलीप चौधरी, प्राध्यापकगण, अधिकारियों/कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति में कर्मचारी कल्याण संघ ( पंजीयन क्रमांक 29375/दिनांक 26/03/2014) के नवनिर्वाचित अध्यक्षा अर्चना खोब्रागडे़, महासचिव अनिल कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष देवाशीष मजूमदार, कोषाध्यक्ष अविनाश तिवारी, सह-सचिव सुरेश कुमार साहू, संयुक्त सचिव दशरथ लाल साहू, संगठन सचिव श्रीमती सरस्वती सिन्हा,

उपकोषाध्यक्ष अमूल्य पन्ना, प्रचार सचिव जीवन लाल साहू, कार्यकारिणी सदस्य आर.डी. तिवारी, संजीव जैन, वीरेंद्र उपाध्याय, अब्दुल मन्नान, हिमालय भवानी, संकल्प बहादुर सिंह, श्रीमती दमयंती ठाकुर, श्रीमती वीणा गड़पाले, लेखा परीक्षक तुकाराम साहू, संयोजक मदनलाल देशमुख को इस पर शपथ ग्रहण समारोह में उनके पद की शपथ दिलाई।

मुख्य अतिथि अरुण वोरा जी ने कर्मचारी कल्याण संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सकारात्मक सोच रखकर एकजुटता के साथ कार्य कर विश्वविद्यालय को प्रगति की ओर अग्रसर करें। विश्वविद्यालय के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरुप विश्वविद्यालय गौठानों को गोद ले रहा है तथा चारा उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. (कर्नल) एन.पी. दक्षिणकर ने इस अवसर पर कर्मचारी कल्याण संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि रचनात्मक कार्यों में अपना अमूल्य योगदान देकर विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ सामंजस्य स्थापित कर कार्य करें।

इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.एस.के. तिवारी द्वारा महाविद्यालय में संचालित की जा रही शैक्षणिक, विस्तार एवं अनुसंधान की गतिविधियों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन वंदना नेताम तथा आभार प्रदर्शन अनिल तिवारी द्वारा किया गया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button