बिजली बिल हाफ योजना के तहत इस जिले के उपभोक्ताओं को अब तक 398 करोड़ 86 लाख रुपए का बिल माफ…

दुर्ग / छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बिजली बिल हॉफ योजना के तहत दुर्ग जिले के घरेलू एवं बीपीएल श्रेणी के 310105 उपभोक्ताओं को बिजली बिल में अब तक 398 करोड़ 86 लाख रुपए तक की छूट प्रदान की जा चुकी है। इस योजना के अंतर्गत मार्च 2019 से उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक के बिजली बिल में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। विद्युत वितरण कंपनी इस योजना का लाभ उठाने वाले उपभोक्ताओं को योजना शुरु होने के बाद से अब तक मिली छूट की जानकारी प्रमाण पत्र के माध्यम से घर जाकर दे रही है।
इस योजना के तहत वर्ष 2019-20 में जिले के 323281 उपभोक्ताओं को 99 करोड़ 66 लाख रुपए, वर्ष 2020-21 में 288930 उपभोक्ताओं को 109 करोड़ 41 लाख रुपए, वर्ष 2021-22 में 298038 उपभोक्ताओं को 123 करोड़ 37 लाख रुपए एवं वर्श 2022-23 में अब तक 310105 उपभोक्ताओं को 66 करोड़ 42 लाख रुपए की छूट प्रदान की जा चुकी है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम.जामुलकर ने कहा कि इस योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक की खपत पर सीधे उनके बिल में 50 प्रतिशत छूट का लाभ देते हुए बिजली बिल जारी किया जा रहा है। इसकी जानकारी बिल में अलग से प्रिंट करके दी जाती है। इसमें माह में 400 यूनिट तक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को करीब 900 रुपए का लाभ मिलता है।
उन्होंने बताया कि इस छूट का लाभ उन उपभोक्ताओं को नहीं मिलता जो दो महिने से अधिक समय तक बिजली का बिल जमा नहीं करते। ऐसे उपभोक्ताओं से निवेदन है कि बिजली बिल बकाया जमा कर इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठायें। जामुलकर ने कहा कि वर्ष 2019 से चल रही शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत घरेलू श्रेणी के उपभाक्ताओं को यह सुविधा प्रदान की जा रही है। बिजली बिल हाफ योजना के तहत उन्हें अब तक कितना फायदा हुआ है, यह जानकारी उन्हें प्रमाण पत्र के माध्यम से घर जाकर दी जा रही है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे