दुर्ग जिले के अहिवारा में हुए मानव निर्मित वन में बच्चों को जागरूक करने वन विभाग ने वन मितान जागृत शिविर का आयोजन किया । जहा स्कूली छात्र छात्राओं को वन भ्रमण कराने के साथ साथ नंदिनी माइंस स्थित मानव निर्मित सबसे बड़े वन को दिखाकर वन एवं वन्यप्राणियो के प्रति संवेदनशीलता को बढाने हेतु जागरूक किया गया ।
वही वापस व्यू पॉइंट में आकर सर्पो के बारे में जानकारी नोवा नेचर के वालेंटियर के द्वारा दी गयी तथा वन मंडल अधिकारियों के द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधों के बारे मे विशेष रूप से जानकारी दी गयी ।
इस अवसर पर दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी रिवेंद्र यादव, सी सी एफ दुर्ग संभाग बी के सिंग और दुर्ग डीएफओ शशि कुमार समेत नंदिनी अहिवारा के जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे