जुर्मदेश

मर्डर, रेप, अपहरण जैसे संगीन अपराध करने वाला सनकी इस तरह चढ़ा पुलिस के हत्‍थे….

ठाणे. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई है. कई अपराध करने वाला हिस्ट्रीशीटर जिसे पुलिस ढूंढ रही थी वह गिरफ्तार हो गया है. सोमवार को एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हत्या, अपहरण और जबरन वसूली सहित कम से कम सात बड़े अपराधों के साथ शख्स पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) लागू किया गया था. शख्स को नवी मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस आयुक्त बिपिन कुमार सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि 14 सितंबर, 2019 को लापता होने के कुछ दिनों बाद 32 वर्षीय सचिन गरजे का जला हुआ शव मिलने के बाद मामले की जांच शुरू हुई थी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि गरजे का गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर के साथ पैसों का विवाद था.

आरोपी ने गरजे को सीवुड्स के एक मॉल के पास से अगवा किया था फिर उसे चिरनेर हिल ले गया था. जहां पर उसने गरजे की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर उसके शरीर को जला दिया था. पुलिस के अनुसार मामले में पुलिस ने उस समय चार लोगों को गिरफ्तार किया था और पांचवा फरार था. पुलिस आयुक्त ने कहा कि कथित तौर पर रंगदारी का रैकेट चलाने के मामले में और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पुलिस ने यह भी पाया कि पनवेल निवासी अशोक घरत की हत्या के लिए गिरोह कथित रूप से जिम्मेदार था. घरत से इन्होंने 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. घरत का इस साल 27 जनवरी को नवी मुंबई के मंचर से अपहरण किया गया था और कुछ समय बाद गिरोह ने ठाणे जिले के तानसा इलाके में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसके शव को जला दिया था.

पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि इस गिरोह ने एक अन्य मामले में पीड़िता के रिकॉर्ड किए गए वॉयस मैसेज का इस्तेमाल उसके परिजनों से 25 लाख रुपए की उगाही के लिए किया था. इन आरोपियों के खिलाफ सीबीडी बेलापुर द्वारा बलात्कार के भी मामले की जांच की जा रही है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button