अपराधदेश

खेत के कोठे में मिला शव, शरीर पर मिले चोट के निशान…

हरियाणा / हरियाणा के जींद के जुलाना क्षेत्र के गांव करेला में खेत में बनाए गए एक कमरे से व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की सूचना मिलने पर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम बुलाकर साक्ष्यों को जुटाया। फिलहाल जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतक करेला का –

गांव करेला निवासी सुरेंद्र के खेत में बने कमरे से एक व्यक्ति का शव आसपास किसानों ने पड़े देखा। जिसकी सूचना तुरंत प्रभाव से जुलाना थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर जुलाना थाना प्रभारी समरजीत मौके पर पहुंचे। छानबीन के दौरान मृतक की पहचान गांव करेला निवासी सुरेंद्र के रूप में हुई। पुलिस ने सुरेंद्र के शव को कब्जे में ले अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।

पोस्टमार्टम से खुलेगा राज –

हालांकि अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया कि सुरेंद्र की मौत कैसे हुई है लेकिन सुरेंद्र के शरीर पर चोट के निशान है। मृतक के परिजनों ने किसी पर भी कोई शक नहीं जताया है। जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा की उसकी मौत कैसे हुई है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button