देशराजनीति

AAP का दावा- गुजरात पुलिस ने पार्टी दफ्तर पर की छापेमारी, केजरीवाल बोले- कुछ नहीं मिलेगा…

आम आदमी पार्टी ने अपने अहमदाबाद ऑफिस पर रविवार शाम गुजरात पुलिस द्वारा छापेमारी किए जाने का दावा किया है। ‘आप’ के एक नेता ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। इस पर ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि दिल्ली के बाद अब गुजरात में भी रेड शुरू हो गई है।

गुजरात में आम आदमी पार्टी के पक्ष में आंधी चल रही है। दिल्ली की तरह गुजरात में भी कुछ नहीं मिलेगा। अरविंद केजरीवाल ने रविवार देर रात ट्वीट कर कहा, ”गुजरात की जनता से मिल रहे अपार समर्थन से भाजपा बुरी तरह बौखला गई है।

‘आप’ के पक्ष में गुजरात में आंधी चल रही है, दिल्ली के बाद अब गुजरात में भी रेड करनी शुरू कर दी। दिल्ली में कुछ नहीं मिला, गुजरात में भी कुछ नहीं मिला। हम कट्टर ईमानदार और देशभक्त लोग हैं।”

गुजरात में ‘आप’ के नेता सूदन गढ़वी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी के अहमदाबाद पहुंचते ही आम आदमी पार्टी के अहमदाबाद ऑफिस पर गुजरात पुलिस की रेड पड़ गई। पुलिसकर्मी दो घंटे तलाशी लेकर चले गए, उन्हें कुछ नहीं मिला। वो बोलकर गए हैं कि फिर आएंगे।

बता दें कि, अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने इस साल के आखिर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी तेज कर दी है। पिछले कुछ समय से केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेता लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं। केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब की तरह गुजरात के लिए भी कई गारंटियों का ऐलान किया है।

‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल 12 और 13 सितंबर को एक बार फिर दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है और ‘आप’ 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले ही 29 उम्मीदवारों की तीन सूचियां जारी कर चुकी है।

केजरीवाल ने कहा है कि प्रदेश की जनता अब तक की सरकारों से तंग आ चुकी और अब बदलाव के मूड में है तथा यदि आम आदमी पार्टी को लोगों ने मौका दिया तो देश की तकदीर और तस्वीर बदल दी जाएगी।

केजरीवाल ने पिछली बार 2 और 3 सितंबर को राज्य का दौरा किया था, जिसमें उन्होंने 2 लाख रुपये तक की कृषि ऋण माफी, किसानों को दिन में बिजली आपूर्ति और उपज की खरीद के लिए एक एमएसपी तंत्र बनाने जैसे वादे किए थे। वहीं, अन्य वादों में उन्होंने पहले के दौरों में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, 3,000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता, 10 लाख सरकारी नौकरी आदि शामिल हैं।

बता दें कि, इस साल दिसंबर में होने वाले चुनाव के लिए अब तक किसी अन्य पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है। गुजरात में इस समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)  का शासन है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button