अपराधछत्तीसगढ़

चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या, किसान के खेत में मिली लाश…

राजनांदगांव। ग्रामीण इलाके मोखला के एक खेत में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। शहर के लखोली निवासी युवक की लाश सुरगी पुलिस चौकी क्षेत्र के मोखला गांव के एक किसान के खेत में मिली। युवक की चाकू से गोदकर हत्या की गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक लखोली वार्ड नं. 34 संतोषी नगर निवासी आकाश रंगारी का शव मोखला गांव के किसान गिरधर निषाद के खेत में मिला। कोटवार द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने युवक की शिनाख्ती आकाश रंगारी के रूप में की। पुलिस का कहना है कि हत्या के आरोपी की तलाश की जा रही है।

जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। वही राजनांदगांव शहर एक बार फिर गैंगबाजों की आपसी खूनी वारदात से सुर्खियों में है। शहर के नंदई में बुधवार तडक़े दो गुटों में चली चाकूबाजी से दो युवक की हत्या हो गई। दो दिनों में तीन युवक आपसी रंजिश और गैंगबाजी के चलते मारे गए।

जानकारी के मुताबिक नंदई क्षेत्र में आज सुबह 5 बजे के आसपास गौरीनगर के रहने वाले कान्हा सारथी की हत्या हो गई। इस घटना को गैंगबाजी से जोडक़र देखा जा रहा है। नंदई के कोठारपारा रास्ते में जितेन्द्र साहू नामक युवक की भी जघन्य हत्या हो गई। इस संबंध में बसंतपुर थाना प्रभारी सीआर चंद्रा ने बताया कि गैंगवार के चलते हत्या की घटना हुई है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button