देशराजनीति

गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस छोड़ी, सोनिया गांधी को भेजा 5 पेज का इस्तीफा…

नईदिल्ली. वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कांग्रेस के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। सोनिया को लिखा- आपके द्वारा राहुल को उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद कांग्रेस बर्बाद हुई, सनकी लोग पार्टी चलाने लगे। आजाद ने अपना इस्तीफा अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा है। कुछ दिन पहले ही कांग्रेस ने उन्हें जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया था, लेकिन आजाद ने 2 घंटे बाद ही इससे इस्तीफा दे दिया था।

आलाकमान के फैसलों से नाराज थे आजाद :

73 साल के आजाद अपनी सियासत के आखिरी पड़ाव पर फिर प्रदेश कांग्रेस की कमान संभालना चाह रहे थे, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने उनकी बजाय 47 साल के विकार रसूल वानी को ये जिम्मेदारी दे दी। वानी गुलाम नबी आजाद के बेहद करीबी हैं। वे बानिहाल से विधायक रह चुके हैं। आजाद को यह फैसला पसंद नहीं आया। कहा जा रहा है कि कांग्रेस नेतृत्व आजाद के करीबी नेताओं को तोड़ रहा है और आजाद इससे खफा हैं।

जी-23 ग्रुप का हिस्सा थे गुलाम नबी आजाद :

गुलाम नबी आजाद पार्टी से अलग उस जी 23 समूह का भी हिस्सा थे, जो पार्टी में कई बड़े बदलावों की पैरवी करता है। उन तमाम गतिविधियों के बीच इस इस्तीफे ने गुलाम नबी आजाद और उनके कांग्रेस के साथ रिश्तों पर सवाल खड़ा कर दिया है। केंद्र ने इसी साल गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण सम्मान से नवाजा गया है।

G-23 बनाया, लेकिन हाईकमान पर दबाव नहीं बना पाए :

गुलाम नबी आजाद ने 2020 में कांग्रेस के 23 असंतुष्ट नेताओं के साथ G-23 ग्रुप बनाया था, लेकिन हाईकमान पर असर डालने में यह ग्रुप नाकाम रहा। आजाद 2021 में राज्यसभा से रिटायर हुए, लेकिन उसके बाद पार्टी ने उन्हें फिर से नहीं भेजा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button