देशराजनीति

LIVE Breaking News: नेशनल हेराल्ड केस में बड़ी खबर, 26 जुलाई को फिर होगी सोनिया गांधी से पूछताछ

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर बड़ी खबर आई है. जांच एजेंसी अब 25 की बजाय 26 जुलाई को सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी. वहीं, 26 जुलाई को भी कांग्रेस 21 जुलाई की तर्ज पर विरोध प्रदर्शन करेगी.

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि 21 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान था और सोनिया गांधी की पेशी भी थी, जिसके चलते मीडिया कवरेज बंट गया था. इसलिए ईडी ने अब पूछताछ के लिए सोमवार की बजाय मंगलवार को बुलाया है,

जिससे सोमवार के दिन मीडिया कवरेट में कोई बाधा ना आए. बता दें कि नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने गुरुवार को सोनिया गांधी से लगभग 2 घंटे तक पूछताछ की.

जब सोनिया गांधी ईडी दफ्तर से बाहर निकलीं तो कांग्रेस की ओर से बयान जारी किया गया कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. सोनिया गांधी से कुछ खास सवाल नहीं किए गए. असल में एजेंसी के पास पूछने को ज्यादा कुछ नहीं था.

पूछताछ के बाद खबर आई थी कि सोनिया गांधी से अब 25 जुलाई को दूसरे दौर का सवाल जवाब होगा. लेकिन अब तारीख में बदलाव किया गया है. वहीं, ईडी की पूछताछ के खिलाफ गुरुवार को पूरे दिन कांग्रेस हमलावर रही. देशभर में विरोध प्रदर्शन किया गया.

कई राज्यों में ईडी दफ्तर के बाहर जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान कुछ जगह से हिंसक खबरें भी सामने आईं. हैदराबाद में प्रदर्शन के दौरान एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया.

वहीं, कर्नाटक के बेंगलुरु में प्रदर्शनकारियों ने खड़ी कार फूंक दी. जबकि दिल्ली में तो ट्रेन को रोक कर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया गया.

ED दफ्तर के सामने कांग्रेस का लगातार दूसरे दिन हल्लाबोल

सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ को लेकर इंदौर में ईडी दफ्तर के सामने लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. चश्मदीदों ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता शहर के एमटीएच कम्पाउंड की बहुमंजिला इमारत पालिका प्लाजा के सामने जुटे जहां ईडी का उप क्षेत्रीय कार्यालय है.

इन प्रदर्शनकारियों ने भाजपा नीत केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि ‘बदले की राजनीति के तहत’ पूछताछ के बहाने गांधी को परेशान किया जा रहा है.

चश्मदीदों के मुताबिक कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान ईडी दफ्तर के सामने पर्याप्त पुलिस बल तैनात था और उसने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेड लगा रखे थे.

इससे पहले, नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी से पूछताछ के खिलाफ युवा कांग्रेस ने यहां ईडी दफ्तर के सामने बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया था. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई की थी.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button