खेल

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट टीम की घोषणा की, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम से जोड़ा…

नई दिल्ली.  इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. भारत और इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल कोविड-19 की वजह से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला स्थगित करना पड़ा था. उस समय सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे थी.

अब सीरीज का निर्णायक मुकाबला शुक्रवार (1 जुलाई) से खेला जाएगा. मेजबान टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को टीम में शामिल किया है. बिलिंग्स आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेलने वाले जेम्स एंडरसन को भी टीम में शामिल किया गया है.

सैम बिलिंग्स को एकमात्र टेस्ट मैच में बेन फोक्स की जगह खेल सकते हैं. फोक्स हाल में ही कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, इंग्लैंड के स्टार टेस्ट गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ रिकॉर्ड बना सकते हैं. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट लेने से सिर्फ एक कदम दूर हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ दो गेंदबाजों ने 650 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) और दिवंगत शेन वॉर्न (708 विकेट) दोनों स्पिनर रहे हैं. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले पहले तेज गेंदबाज होंगे.

भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल कर सकते हैं ओपनिंग

रोहित शर्मा लीस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अभी उनके खेलने पर संशय कायम है. इस बीच सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल टीम से जुड़ चुके हैं. रोहित की अनुपस्थिति में मयंक ओपनिंग कर सकते हैं. दूसरे ओपनर शुभमन गिल होंगे जिन्होंने अभ्यास मैच भी अच्छी पारियां खेली है. भारत के पास ओपनिंग के लिए चेतेश्वर पुजारा का भी विकल्प है.

जसप्रीत बुमराह को मिल सकती है भारतीय टीम की कमान

रोहित शर्मा की जगह पहले टेस्ट मैच में कप्तानी की दौड़ में जसप्रीत बुमराह सबसे आगे हैं. उनका पलड़ा ऋषभ पंत पर भारी है. बुमराह इस साल श्रीलंका के खिलाफ टी20-वनडे सीरीज में भारत की उपकप्तानी संभाल चुके हैं.

इंग्लैंड की टेस्ट टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्राउले, बेन फोक्स, जैक लीच, एलेक्स ली, क्रेग ओवरटन, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, ओली पोप और जो रूट.

भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मयंक अग्रवाल.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button