दुर्ग / एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग , थाना मोहन नगर व पुलगांव की संयुक्त कार्यवाही । जिले में लगातार घटित रही चोरी नकबजनी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक डॉ . अभिषेक पल्लव के द्वारा माल – मुलजिम की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामदगी करने हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे ,
जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) संजय ध्रुव ( रा . पु.से. ) , नगर पुलिस अधीक्षक , ( दुर्ग ) अभिषेक झा एवं उप पुलिस अधीक्षक ( अपराध ) नसर सिद्दिकी ( रा.पु. से . ) के मार्गदर्शन में एवं ए . सी . सी . यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी पुलगांव निरीक्षक प्रदीप सोरी ,
थाना मोहन नगर निरीक्षक के . के . वाजपेयी के नेतृत्व में ए.सी.सी. यू एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था । विगत दिनों थाना पुलगांव क्षेत्र रसमड़ा , चिखली एवं थाना मोहन नगर क्षेत्र में सांई नगर उरला ,
संगम चौक उरला एवं सुंदर नगर उरला में नकबजनी की घटना घटित हुई थी , जिसमें सोने – चांदी के जेवरात , नगदी रकम , इलेक्ट्रॉनिक सामान व साड़ी को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था कि रिपोर्ट पर संबंधित थानों में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।
टीम द्वारा संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी , आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे विशेष सूत्र भी लगाये गये थे
इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला की बाम्बे आवास उरला निवासी राम राव एवं अन्य साथी चोरी के सामान को बेचने हेतु ग्राहक तलाश कर रहे हैं कि सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया,
पूछताछ करने पर चोरी की घटना को अंजाम देना एवं चोरी के कुछ सामान को आपस में बांटकर रखना बताये । आरोपियों के निशानदेही पर चोरी गई थाना / चौकी से की जा रही है ।
सोने – चांदी के जेवरात व दैनिक उपयोगी इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया गया । अग्रिम कार्यवाही संबंधित उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा , आरक्षक जावेद खान ,
प्रदीप सिंह , जगजीत सिंह , तिलेश्वर राठौर , केशव साहू , चित्रसेन साहू , धीरेन्द्र यादव , नरेंद्र सहारे , सनत भारती , खुर्शीद खुर्रम , निखिल साहू , विक्रान्त कुमार एवं थाना पुलगांव से प्र.आर. डी . के . देवांगन , प्र . आर . कृष्णा सिंह ,
थाना मोहन नगर से सउनि भीखम साहू , प्र . आर . मोतीलाल , प्र . आर . मुकेश कुसरे की उल्लेखनीय भूमिका रही ।
नाम आरोपी
1. चंदु देशलहरे पिता भागीरथी देशलहरे 20 वर्ष सा.ब्लाक नं .31 . बॉम्बे आवास उरला ।
2. अजय ठाकुर पिता राजेन्द्र ठाकुर 20 वर्ष सा . ब्लाक नं .05 बॉम्बे आवास उरला
3. दुर्गेश यादव पिता मनहरण यादव 24 वर्ष सा.ब्लाक नं . 16 बॉम्बे आवास उरला ।
4. गोलू उर्फ थनेश्वर पिता दशरथ देवांगन 21 वर्ष सा ब्रेड फैक्ट्री के पीछे बाम्बे आवास उरला ।
5. राम राव पिता रैना राव 36 वर्ष सा.ब्लाक नं .30 बॉम्बे आवास उरला ।
6. छोटू कौशल उर्फ विशाल महारा पिता मनराखन 22 वर्ष सा.ब्लाक नं . 31 बॉम्बे आवास उरला
क्र . 1 2 3 . 4 . 5 थाना / अपराध क्रमांक / धारा मोहन नगर
अप . क्र . 216/2022 धारा 457,380 भादिव मोहन नगर
अप . क्र . 267/2022 धारा 457,380 भादवि मोहन नगर 217/2022 धारा 457,380 भादिव पुलगांव ( चौकी अंजोरा )
अप . क्र . 245/2022 धारा 457,380 भादवि पुलगांव ( चौकी जेवरा सिरसा )
अप . क्र . 246/2022 धारा 457,380 भादवि जप्त मशरूका सोना 12.660
ग्राम एवं चांदी 621.900 ग्राम , घरेलू उपयोग के अन्य सामान तथा इलेक्ट्रॉनिक सामान जुमला कीमती तकरीबन 08 लाख रूपये
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे