बड़े प्राइवेट बैंक ने 6 दिनों में दूसरी बार बढ़ाई FD पर ब्याज दरें, अब कितना मिलेगा लाभ? देखिए

नई दिल्ली. सिर्फ छह दिन पहले फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें (ICICI Bank FD rate) बढ़ाने के बाद, निजी ऋणदाता ICICI बैंक ने एक बार फिर से एफडी ब्याज दरों में वृद्धि की है.
इस बार भी ₹2 करोड़ से कम राशि के लिए इसे बढ़ाया गया है. निजी बैंक ने चुनिंदा अवधियों पर FD दरों में 5 बीपीएस की वृद्धि की है और संशोधित दरें आज यानी 22 जून 2022 से प्रभावी हो गई हैं.
आईसीआईसीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, बैंक द्वारा अलग-अलग अवधियों के लिए दी जाने वाली एफडी दरें अब 2.75 प्रतिशत से 5.75 प्रतिशत तक हैं.
प्राइवेट लेंडर ने सावधि जमा (Term deposits) पर 185 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम अवधि और एक वर्ष से दो वर्ष की अवधि के लिए FD ब्याज दरें बढ़ा दी हैं.
आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी
आज से प्रभावी एफडी की नई ब्याज दरों के होने के अनुसार, 185 दिनों से एक वर्ष से कम अवधि के लिए सावधि जमा (Term deposits) पर दी जाने वाली एफडी दरें 4.65 प्रतिशत हैं, जो कल तक 4.60 प्रतिशत थीं.
इसी तरह, आईसीआईसीआई बैंक 1 साल से 2 साल की अवधि के लिए एफडी पर 5.35 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न दे रहा है, जो 21 जून 2022 तक 5.30 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न देता था.
अन्य अवधियों पर बैंक की एफडी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 185 दिनों से लेकर 1 साल की अवधि की बात करें तो बैंक ने इसे भी चार अवधियों में बांटा है.
ये अवधियां इस तरह हैं- 185-210 दिनों के लिए, 211 से 270 दिन, 271 से 289 दिन, और 290 से एक साल से कम. इन सभी अवधियों के लिए बैंक ने 5 बेसिक पॉइन्ट्स की बढ़ोतरी की है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे