
कुम्हारी भिलाई- स्व 0 अली अख्तर निवासी कैलाशनगर कुम्हारी सउदी अरब के रियाद स्टील में कार्यरत थे जिनकी मृत्यु जून 2020 में कोविड संक्रमण के फलस्वरूप हो गई । रियाद स्टील में कार्य के दौरान उनके पारिश्रमिक रू 11,29,414 / – की राशि शेष था । स्व . अली अख्तर के परिवारजनों के द्वारा इस संबंध में पत्राचार किया गया किन्तु कोई सकारात्मक जवाब उन्हें नहीं मिला ।
अंत में स्व.अली अख्तर की पत्नी द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग को आवेदन पत्र प्रस्तुत कर उनके पति की बकाया राशि उन्हें दिलाई जाने का अनुरोध किया गया । प्रशांत ठाकुर , पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा उक्त आवेदन पत्र पर त्वरित कार्यवाही हेतु श्री प्रवीर चंद्र तिवारी , उप पुलिस अधीक्षक को प्रेषित किया गया । श्री प्रवीर चंद्र तिवारी उप पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त आवेदन के तारतम्य में विदेश मंत्रालय भारत सरकार को ई – मेल व दूरभाष के माध्यम से वरिष्ट अधिकारियों से संपर्क किया गया जिसके फलस्वरूप स्व . अली अख्तर की बकाया राशि के भुगतान के संबंध में भारतीय दूतावास रियाद से सूचित किया गया कि स्व अली अख्तर की बकाया राशि जल्द ही विदेश मंत्रालय , भारत सरकार के माध्यम से प्रेषित कर दी जावेगी । उक्त के संबंध में श्री प्रवीर चंद्र तिवारी , उप पुलिस अधीक्षक द्वारा विदेश मंत्रालय भारत सरकार से एवं भारतीय दूतावास रियाद से निरंतर संपर्क बनाए रखा जिसके फलस्वरूप भारतीय दूतावास के माध्यम से स्व . अली अख्तर की बकाया राशि रू. 11,29,414 / – चेक द्वारा विदेश मंत्रालय भारत सरकार को भेजा गया एवं कलेकटर जिला दुर्ग के माध्यम से उनके परिवार को वितरण हेतु निर्देशित किया गया । अंततः 06 माह के लगातार प्रयास से स्व . अली अख्तर के परिवार को चेक की राशि कलेक्टर जिला दुर्ग के माध्यम से प्राप्त हुई । स्व. अली अख्तर के परिवारजन द्वारा आज दिनांक 2.6.2021 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर श्री प्रशांत ठाकुर पुलिस अधीक्षक दुर्ग को इस संबंध में धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।