अन्‍य

नाटो से जुड़ेगा फिनलैंड, किसी से दुश्मनी हमारा मकसद नहीं : राष्ट्रपति सौली नीनिस्टो

रूस की परवाह किए बगैर फिनलैंड ने आखिरकार नाटो की सदस्यता ले ली है। राष्ट्रपति सौली नीनिस्टो ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि हमारा मकसद किसी से दुश्मनी नहीं है। बता दें कि रूस से युद्ध में यूक्रेनी सरकार के कदम पीछे न हटने के बाद फिनलैंड और स्वीडन ने नाटो जॉइन करने की बात कही थी।

दरअसल, यूक्रेन पर रूस के हमले से फिनलैंड और स्वीडन दोनों देशों का यह पुराना विश्वास टूट गया है कि ताकतवर पड़ोसी से टकराव टालने का सबसे अच्छा तरीका किसी भी सैन्य संगठन से बाहर रहना है।

इसी क्रम में बुधवार को फिनलैंड के राष्ट्रपति सौली नीनिस्टो ने बड़ी घोषणा करते हुए नाटो की सदस्यता ग्रहण करने का ऐलान लिया। अभी स्वीडन की ओर से आधिकारिक ऐलान बाकी है।

फिनलैंड के राष्ट्रपति नीनिस्टो ने अपनी घोषणा में कहा कि उनका मकसद किसी अन्य देश से दुश्मनी लेना नहीं है। नार्डिक देश के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम है, क्योंकि द्वितीय विश्व युद्ध में रूस के हाथों पराजय के बाद से फिनलैंड अभी तटस्थ रुख अख्तियार किए था।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button