जुर्मदेश

दहेज उत्पीड़न और हत्या में जज ने सास को सुनाई 7 साल की सजा; 5-5 हजार का लगाया जुर्माना

दहेज उत्पीड़न और हत्या के मामले में मथुरा जिला न्यायाधीश की कोर्ट ने आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही उसकी मां को 7 साल के कारावास की सजा सुनाई। सोमवार को मथुरा जनपद न्यायाधीश राजीव भारती ने 26 जुलाई, 2018 को थाना हाईवे क्षेत्र में हुई विवाहिता की हत्या के मामले की सुनवाई की।

साल पहले हुई थी विवाहिता की हत्या

26 जुलाई, 2018 को थाना हाईवे क्षेत्र की बुद्ध बिहार कॉलोनी में गीता नाम की महिला की हत्या उसके पति और ससुराल वालों ने कर दी थी। इस मामले में गीता के भाई ने थाना हाईवे में पति राज कपूर, सास विमला, ननद रूबी, कोमल, प्रीति के अलावा 2 अन्य लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने पति राज कपूर, सास विमला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके बाद मामला कोर्ट में चला। इस मामले में 8 गवाह पेश किए गए। सोमवार को दहेज उत्पीड़न और हत्या के मामले में जिला जज राजीव भारती ने फैसला सुनाते हुए पति और उसकी मां पर 5-5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया।

सबूतों के अभाव में 3 बरी

डीजीसी शिवराम सिंह ने बताया कि राज कपूर पहले से जेल में है, जबकि विमला देवी जमानत पर थी। उसे हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है। वहीं ननद प्रीति, खुशी और उर्वशी के खिलाफ सबूत न मिलने के कारण रिहा कर दिया गया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button