व्यापार

Petrol Diesel Prices : 29 अप्रैल को क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट? घटे या बढ़े?

पेट्रोल-डीजल रेट : शुक्रवार को भी पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है, ईधन के दाम आज भी स्थिर हैं। आज लगातार 23वां दिन है जब पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है,

मालूम हो कि 6 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल के दामों में 80-80 पैसे का इजाफा हुआ था। तेल के नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं।

तेल कंपनियों ने घरेलू ईधन के दाम नहीं बढ़ाए

हालांकि इंटरनेशनल मार्कट में डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड 102.60 डॉलर प्रत‍ि बैरल पहुंच गया है,बावजूद इसके तेल कंपनियों ने घरेलू ईधन के दाम नहीं बढ़ाए हैं।

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये ,मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये , लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 105.25 रु, चंडीगढ़ में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 104.74 रुपये और पटना में पेट्रोल की कीमत 116.23 रुपये प्रति लीटर है।

पीएम मोदी पर सीएम ममता का पलटवार

गौरतलब है कि बुधवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में पीएम मोदी राज्यों में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाने की अपील की थी जिस पर परलवार करते हुए.

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हमारा केंद्र पर 97,000 करोड़ रुपए बकाया है,अगर सरकार इसका आधा भी चुका देती है तो हम टैक्स घटा देंगे।

ये हैं आज के पेट्रोल के दाम दिल्ली :

105.41 रुपये प्रति लीटर मुंबई : 120.51 रुपये प्रति लीटर कोलकाता : 115.12 रुपये प्रति लीटर चेन्नई : 110.85 रुपये प्रति लीटर नोएडा : 105.47 रुपये प्रति लीटर पटना: 116.23 रुपये प्रति लीटर

ये हैं आज के डीजल के दाम दिल्ली :

96.67 रुपये प्रति लीटर मुंबई : 104.77 रुपये प्रति लीटर कोलकाता :99.83 रु रुपये प्रति लीटर चेन्नई : 100.94 रुपये प्रति लीटर नोएडा : 97.03 रुपये प्रति लीटर पटना: 101.06 रुपये प्रति लीटर घर बैठे ऐसे चेक करें तेल के दाम इस वेबसाइट पर क्लिक करें.

https://iocl.com/petrol-diesel-price या गूगल के प्ले स्टोर से IOC का ऐप डाउनलोड करें। या तो 9224992249 नंबर पर एसएमएस करें। इसके लिए आपको RSP-स्पेस- पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 SMS करना होगा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button