
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में अभी दो साल से भी अधिक का समय है और बीजेपी (BJP) अभी से 2024 की तैयारी में जुट गई है. इसके लिए बीजेपी बूथ स्तर तक तैयारी कर रही है. 2014 और 2019 के वोटिंग पैटर्न के आधार पर बीजेपी ने देश भर में 73000 कमजोर बूथ को चिन्हित किया है.
यह कोशिश है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी का लक्ष्य इन सभी बूथों पर मजबूत कार्यकर्ता को नियुक्त करने का है और इसके लिए इन सभी जगहों पर पार्टी का वर्चस्व कैसे मजबूत हो इसके लिए कवायद शुरू कर दी है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने इसके लिए 4 सदस्यीय टीम का गठन किया है.
इस टीम का नेतृत्व बीजेपी में विजयंत जे पांडा को सौंपा गया है. पांडा के साथ-साथ इस टीम में कर्नाटक से विधायक और बीजेपी के महामंत्री सीटी रवि , लाल सिंह आर्य और पश्चिम बंगाल के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के वर्तमान उपाध्यक्ष दिलीप घोष शामिल है.
इस टीम को देश भर के पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं से पार्टी के लिहाज से कमजोर बूथ की संख्या और पार्टी के कमजोर प्रदर्शन की वजह जानने के लिए कहा गया था. अभी इस टीम ने देश भर के 73000 बूथ की पहचान की है, जहां बीजेपी काफी कमजोर स्थिति में है. इसमें से ज्यादातर दक्षिण भारत के राज्य है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com