
नई दिल्ली: NTRO Recruitment 2022: नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन में कुल 18 पदों पर भर्ती निकली है. यह भर्तियां NTRO ने डिप्टी डायरेक्टर ऑफ अकाउंट , पर्सनल असिस्टेंट (Personal Assistant) और असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ अकाउंट्स/ असिस्टेंट डायरेक्टर (Assistant Director of Accounts/ Assistant Director) के पदों पर की जानी हैं.
इसके लिए आवेदन ऑफलाइन मोड़ में जारी है. आवेदन करने की लास्ट डेट कल यानी 12 अप्रैल है. NTRO की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 18 पदों में से डिप्टी डायरेक्टर ऑफ अकाउंट्स के 1, असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ अकाउंट्स/ असिस्टेंट डायरेक्टर 01 ओर पर्सनल असिस्टेंट के 16 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए अधिक जानकारी एनटीआरओ की आधिकारिक साइट ntro.gov.in में विजिट करके नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.
NTRO Recruitment 2022: इस पते पर भेजना होगा आवेदन फॉर्म
NTRO के लिए विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सभी प्रकार से पूर्ण किए गए निर्धारित प्रोफार्मा में आवेदन ‘उप निदेशक ®, राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन, ब्लॉक- III, ओल्ड जेएनयू परिसर, नई दिल्ली- 110067 के पते पर भेजना होगा.
NTRO Recruitment 2022: पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या – 18 पद
डिप्टी डायरेक्टर ऑफ अकाउंट्स – 1 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ अकाउंट्स/ असिस्टेंट डायरेक्टर – 1 पद
पर्सनल असिस्टेंट – 16 पद
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com