देशराजनीति

यूक्रेन में रूस ने जैसा किया, वैसा ही भारत में कर सकता है चीन, राहुल गांधी ने चेताया

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच लगभग 45 दिनों से युद्ध छिड़ा हुआ है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत की विदेश नीति पर एक बेतुका बयान दिया है.

उन्होंने कहा कि आज रूस जो यूक्रेन के साथ कर रहा है वही कदम चीन भारत के खिलाफ उठा सकता है. राहुल गांधी ने यह बात दिल्ली में जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव से मुलाकात करने के बाद कही.

राहुल गांधी शुक्रवार को शरद यादव से मिलने उनके आवास पहुंचे हुए थे. उनसे मिलने के बाद उन्होंने कहा कि शरद यादव काफी लंबे वक्त से बिमार थे लेकिन अब मैं खुश हूं कि वह स्वस्थय हो रहे हैं.

इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों पर भी हमला किया. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने रूस यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर बेतुका बयान भी डे डाला.

कांग्रेस नेता ने कहा कि रूस यूक्रेन की संप्रुभता को स्वीकार नहीं करता और वह यूक्रेन के डोनेत्सक और लुहान्सक को उस देश का हिस्सा नहीं मानता और इसी आधार पर उसने यूक्रेन पर हमला किया.

उन्होंने कहा कि आखिर रूस का मकसद क्या है वह यूक्रेन, नाटो और अमेरिका के गठबंधन को तोड़ना चाहता है. उन्होंने कहा कि रूस जो नियम लागू कर रहा है यूक्रेन पर भविष्य में चीन यही सिद्धांत भारत पर लागू कर सकता है.

चीन की हरकतों को नजरअंदाज कर रही सरकार

राहुल गांधी ने कहा कि चीन कहता है कि लद्धाख और अरुणाचल प्रदेश भारत के हिस्से नहीं हैं और इतना ही नहीं इन प्रदेशों के पास चीन ने अपनी सेना भी तैनात कर रखी है.

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार चीन की हरकतों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर रही है, लेकिन आज हमारे पास रूस और यूक्रेन के तौर पर एक नया माडल हैं और यह यहां भी लागू हो सकता है.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार इस सच्चाई को स्वीकार नहीं कर रही है. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि सरकार इसे स्वीकारे और उसके हिसाब से तैयारियां शुरू कर दे.

उन्होंने कहा कि अगर हम पहले से अपने आप को मजबूत नहीं करेंगे तो फिर लड़ाई की स्थिति में हर किसी भी तरह से जीत पाने में सक्षम नहीं होंगे.

इतना ही नहीं राहुल गांधी ने श्रीलंका के हालात की तुलना भी भारत से कर डाली. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में मीडिया, संस्थानों, भाजाप के नेताओं और आरएसएस ने बहुत सी सच्चाई को छुपाया है

लेकिन धीरे धीरे पूरी सच्चाई सामने आएगी. उन्होंने कहा कि आज जो श्रीलंका में हो रहा है वहां सच सामने आ गया है भारत में भी जल्द ही सच्चाई सामने आएगी.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button