छत्तीसगढ़दुर्ग

ठगड़ा बांध सौन्दर्यीकरण निर्माण कार्य मई 2022 तक पूर्ण करने का लक्ष्य, वर्तमान में तीव्र गति से चल रहे निर्माण कार्य:

दुर्ग / नगर पालिक निगम द्वारा दुर्ग-भिलाई के बीच में बने कई साल पुराने ठगड़ा बांध  का सौंदर्यीकरण कर पिकनिक स्पाट के रूप में विकसित किया जा रहा है।

ठगड़ा बांध सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य हेतु कतिपय समाचार पत्रों में भ्रामक खबर प्रसारित की गई थी कि ठगड़ा बांध सौदर्यीकरण कार्य हेतु कुल स्वीकृत राशि 8.13 करोड़ रुपए के बांध सौन्दर्यीकरण के बजट से 7.22 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है,

जिसका खंडन करते हुए यह जानकारी दी जाती है कि ठगड़ा बांध सौंदर्यीकरण   हेतु कुल राशि 16.27 करोड़ की योजना की स्वीकृति शासन के द्वारा प्रदान की गई है जिसके तहत प्रथम चरण में शासन के द्वारा 13.49 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्राप्त है।

जिसके तहत ठेकेदारो को निविदा कर कार्यादेश कर कार्य करवाया जा रहा है।योजना के क्रियान्वयन हेतु योजना की स्वीकृति की आधी राशि 8.13 करोड़ रुपये अधोसंरचना मद शासन से प्राप्त होगा।

बाकी आधी राशि विधायक मद,डी. एम.एफ.मद एवं निगम निधि राशि से की जानी है जिससे योजना पूर्ण हो सके।वर्तमान में ठेकेदार के द्वारा बांध में रिटेनिग वॉल किडस जोन इनलेट वॉल, आउट लेट वॉल,आई लेंट पार्किंग बाउंड्रीवाल 2 नग डेक, फिंलिंग एव आंशिक तालाब गहरीकरण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।

मात्र उद्यान लाइट,झूले एवं फिनिसिंग कार्य शेष है।वर्तमान में रुपए 13.49 करोड़ की योजना के विरुद्ध 7.22 करोड़ का व्यय हुआ है।योजना पूर्ण होने के बाद शहर में पिकनिक स्पॉट विकसित हो जाएगा साथ तालाब का गहरीकरण, क्षेत्र फल भी बढ़ेगा जिससे आस पास के वार्डो ने जल स्तर बना रहेगा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button