छत्तीसगढ़दुर्गदेश-दुनियाभिलाईव्यापार

कहाँ होंगे 110 करोड़ खर्च…

दुर्ग – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बुधवार को दोपहर बारह बजे जिले में 110.42 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली योजनाओं का भूमिपूजन-लोकार्पण करेंगे। नगरीय निकाय दुर्ग, भिलाई एवं भिलाई-चरौदा में निर्मित-प्रस्तावित इन कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। इनमें से सबसे महत्वपूर्ण कार्य भिलाई-चरौदा निगम में ट्रांसपोर्ट नगर का भूमिपूजन है जिसकी लागत 56 करोड़ 21 लाख रुपए है। इसके बनने से ट्रांसपोर्टर्स को काफी राहत मिलेगी। इसके साथ ही भिलाई-चरौदा निगम में गौरवपथ के कार्य का भूमिपूजन भी करेंगे। इसकी लागत 16.19 करोड़ है। नगर निगम भिलाई में 18.64 करोड़ रुपए के कार्यों का भूमिपूजन होगा तथा 2 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण होगा। नगर निगम दुर्ग के अंतर्गत 14 वें वित्त आयोग के कार्यों का भूमिपूजन होगा। इसकी लागत 19.38 करोड़ रुपए होगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का उद्बोधन भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, पीएचई मंत्री श्री गुरु रुद्र कुमार तथा नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिव कुमार डहरिया भी संबोधित करेंगे। क्षेत्र के विधायक एवं निगम के महापौर भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ेंगे। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे विकास कार्यों के संबंध में संक्षिप्त प्रतिवेदन इस मौके पर प्रस्तुत करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button