
नई दिल्ली. आईपीएल में चार बार ट्रॉफी हासिल करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुरुवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में 6 विकेट से हरा दिया. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की कप्तानी में पहली बार खेल रही चेन्नई टीम ने 210 रन बनाए.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 211 रन के मुश्किल लक्ष्य को 3 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. ऐसा लीग के इतिहास में पहली बार हुआ कि चेन्नई ने सीजन के शुरुआती 2 मैच हारे. रवींद्र जडेजा ने हार के लिए खराब फील्डिंग को जिम्मेदार ठहराया. चेन्नई सुपरकिंग्स ने रोबिन उथप्पा (50) और शिवम दुबे (49) की शानदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 210 रन बनाए.
लखनऊ ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी काक (61) और इविन लुईस (55*) के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर जीत हासिल की. सुपर किंग्स के कप्तान रविन्द्र जडेजा ने मैच के बाद स्वीकार किया कि उन्हें खराब फील्डिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा. सुपरकिंग्स ने लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और डिकॉक दोनों के कैच टपकाए.
डिकॉक और राहुल ने 99 रन की ओपनिंग साझेदारी कर जीत की नींव रखी. जडेजा ने मैच के बाद कहा, ‘हमारी शुरुआत काफी अच्छी रही लेकिन मैच जीतने के लिए आपको अच्छी फील्डिंग करते हुए कैच लपकने होंगे. हम उन मौकों का फायदा उठा सकते थे.
आज काफी ओस भी थी और गेंद हाथों में नहीं आ रही थी, हमें गीली गेंद के साथ अभ्यास करना होगा.’ बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘शीर्ष 6 बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी. गेंदबाजी इकाई के रूप में हमें योजना को अमलीजामा पहनाना होगा.लखनऊ सुपर जायंट्स को अंतिम 2 ओवर में जीत के लिए 34 रन की जरूरत थी.
तब जडेजा ने ऑलराउंडर शिवम दुबे को पारी के 19वें ओवर के लिए गेंद थमाई. दुबे के इस ओवर में कुल 25 रन बने और यहीं से मैच पूरी तरह लखनऊ के पाले में चला गया.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com