Crimeछत्तीसगढ़जुर्म

मुखबिरी बनने की सजा है ये…माओवादियों ने युवक की हत्या कर सड़क पर फेंका शव; सीने पर चिपकाया पर्चा

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोइलीबेडा क्षेत्र में शनिवार की देर रात माओवादियों ने एक युवक की हत्या कर उसके शव को सड़क पर फेंक दिया। माओवादियों ने मृतक के शव के ऊपर पर्चा भी रख छोड़ा है। इसमें उन्होंने मृतक पर पुलिस के लिए जानकारी एकत्रित करने का आरोप लगाते हुए इसकी सजा देने की बात कही है। माओवादियों ने पत्र में अन्य ग्रामीणों को चेतावनी देते हुए कहा है कि कोई भी पुलिस के द्वारा दिए जाने वाले पैसों की लालच में फंसकर मुखबिर न बने वरना उसे भी मौत की सजा दी जाएगी।

दूसरी जगह हत्या कर फेंक गए

घटना के संबंध में कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि मृतक के शव की स्थिति को देखकर लगता है कि उसकी हत्या किसी दूसरी जगह पर कर शव को मौके पर लाकर फेंक दिया गया है। जिस जगह शव बरामद किया गया।

वह कोइलीबेड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत मरकानार गांव का है। संभवतः शनिवार की देर रात शव को लाकर वहां रखा गया, जिसकी सूचना सुबह पुलिस को मिली। बीएसएफ और जिला बल के द्वारा शव को अपने कब्जे में ले लिया गया है।

नहीं हो पाई है शिनाख्त

मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है, जिससे घटना के संबंध में पूरी जानकारी अभी तक नहीं मिली है कि मृतक का घर कहां है और उसे घर से कब ले जाया गया? फिलहाल समर्पित माओवादियों व पुलिस के मुखबिरों से मृतक की शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं।

एसपी शलभ सिन्हा का कहना है कि माओवादियों पर लगातार बढ़ रहे दबाव की वजह से वे इस तरह से निर्दोष लोगों की हत्या कर ग्रामीणों पर अपना दबाव कायम रखने की कोशिश कर रहे हैं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button