पीएम किसान : इस दस्तावेज के बिना नहीं मिलेगी पीएम किसान की 11वीं किस्त, जानें कब खाते में आएंगे 2,000 रुपये

मोदी सरकार ने किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए हर महीने 500 रुपये जारी करती है. किसान सम्मान निधि नाम से चल रही इस योजना की अगली किस्त अप्रैल में आनी है, लेकिन इसके लिए आपको जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराना होगा. सरकार ने रजिस्ट्रेशन के नियमों में भी बदलाव किया है.
नई दिल्ली. सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. पीएम किसान के रजिस्ट्रेशन में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए अब सरकार ने लाभार्थियों के राशन कार्ड को जोड़ना अनिवार्य बना दिया है.
सरकार ने बताया कि नए नियम के तहत राशन कार्ड का नंबर आने के बाद ही पति या पत्नी या उस परिवार के किसी एक सदस्य को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सकेगा. योजना के तहत अब नए पंजीकरण कराने पर राशन कार्ड नंबर देना अनिवार्य होगा. इतना ही नहीं दस्तावेज की सॉफ्ट कॉपी बनाकर पोर्टल पर भी अपलोड करना होगा.
रजिस्ट्रेशन कराते समय यह ध्यान रखना होगा
आप पीएम किसान योजना के लिए पहली बार रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो राशन कार्ड का नंबर अपलोड करना होगा. नए नियम के तहत अब खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और घोषणापत्र की हार्डकॉपी जमा करने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है. इससे योजना में होने वाला फर्जीवाड़ा कम हो जाएगा.
अगले महीने आनी है किस्त
सरकार ने पीएम किसान योजना की अगली यानी 11वीं किस्त अप्रैल में जारी करने की बात कही है. सरकार की ओर से किसानों के खाते में किस्त ट्रांसफर करने के सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. अब आपको योजना का लाभ उठाने के लिए जल्द रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
हर साल मिलती है इतनी रकम
पीएम किसान योजना के तहत देशभर के करोड़ों किसानों को हर साल 6 हजार रुपये मिलते हैं. सरकार हर महीने 500 रुपये दे रही है, जिसका भुगतान हर चार महीने पर किस्तों में किया जाता है. अगर आपको अभी तक योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा तो जल्द रजिस्ट्रेशन करा लें, ताकि अप्रैल में आने वाली अगली किस्त का लाभ उठा सकें.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com