
भिलाई / कोसनगर वार्ड पांच में कल दिनांक 4 मार्च 2022 को लक्ष्मीपति राजू पार्षद एवं अध्यक्ष खाद्य लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग एवं संदीप निरंकारी जी वार्ड 5 के पार्षद एवं प्रभारी सामान्य प्रशासन ने वार्ड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड में स्व्च्छता की व्यवस्था देखी और अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने वार्डवासियो से मिलकर उनकी समस्याएं जानी। साथ ही नाली, सड़क की सफाई, पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की रैंकिंग की दौड़ में भिलाई को अव्वल लाने सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने कहा।
एमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू ने कचरे के रोज उठाव व उसके निपटान पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। इस दौरान सेग्रिगेशन सेंटर का भी दौरा किया। समस्त कर्मचारियों को स्वच्छता हेतु दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर वार्ड दौरे में जोन 1 के एस. आई अंकित सक्सेना जी भी उपस्थित थे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com