व्यापार

कभी 30 रुपये थी इस स्टॉक की कीमत अब 29,000 रुपये के पार जाएगा शेयर, एक्सपर्ट ने खरीदने को कहा

Shree Cements Stock: श्री सीमेंट्स के शेयरों पर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज बुलिश हैं और इसे खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने इसका टारगेट प्राइस 29700 रुपये रखा है। श्री सीमेंट्स का मौजूदा बाजार प्राइस 22492.55 रुपये है। अगले एक साल की अवधि में यह शेयर 29700 रुपये पर पहुंच जाएगा। बता दें कि श्री सीमेंट्स लिमिटेड, सीमेंट क्षेत्र में सक्रिय है और यह साल 1979 की एक लार्ज कैप कंपनी है।

कभी 30 रुपये थी कीमत

बता दें कि श्री सीमेंट का मैक्सिमम रिटर्न 74,000 पर्सेंट से ज्यादा का है। कंपनी के शेयर 30 जुलाई 2001 को एनएसई पर 30.30 रुपये के स्तर पर थे और अब कीमत 22,550 रुपये पर पहुंच गई है। इस दौरान कंपनी के शेयरों ने 74,322.44 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है। इस हिसाब से अगर किसी निवेशक ने 22 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज यह रकम 7.44 करोड़ रुपये होती।

मुनाफे में हैं कंपनी 

31-12-2021 को समाप्त तिमाही के लिए, कंपनी ने 3750.96 करोड़ रुपये की समेकित कुल आय दर्ज की, जो पिछली तिमाही की कुल आय 3526.95 करोड़ रुपये से 6.35% अधिक है। 31 दिसंबर 2021 तक कंपनी में प्रमोटरों की 62.55 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि एफआईआई की 13.05 फीसदी, डीआईआई की 10.5 फीसदी हिस्सेदारी थी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button