Crimeछत्तीसगढ़जुर्म

लापता पति से खुलेगा मां-बेटे की मौत का राज:घर में मिली थी दोनों की लाश; पत्र में लिखा- इनके बिना मेरा जीवन व्यर्थ; हत्या की है आशंका

जगदलपुर में गुरुवार रात को मिली महिला और उसके 7 साल के बच्चे की लाश के मामले में पुलिस भी उलझी हुई है। दोनों की मौत की खबर आने के बाद से महिला के पति का कुछ पता नहीं है। ऐसे में पुलिस अब महिला के पति की तलाश कर रही है। मगर उसका अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस को उस दौरान घर से एक पत्र में मिला था। जिसमें लिखा था कि इन दोनों के बिना मेरा जीवन व्यर्थ है।

साथ ही मौके से जहर की पन्नी भी मिली थी। जिसकी वजह से पुलिस को दोनों की हत्या की आशंका है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एकाउंटेंट अमिताभ रॉय(40) अपने परिवार के साथ रहते थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी अनु राॅय उर्फ चमेली(38) और एक 7 साल का बेटा आरव था। इस मामले का पता तब चल पाया था।

जब गुरुवार देर रात को परिजन उनके घर पहुंचे थे। परिजनों ने बताया है कि हम पिछले 4 दिनों से अनु से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे।मगर वो फोन ही नहीं उठा रही थी। इसके अलावा हमने अमिताभ से भी बात करने की कोशिश की। उसका फोन भी बंद है। परिजनों ने किसी तरह दरवाजा तोड़ा तो अंदर दोनों की लाश पड़ी हुई मिली थी।

लापता पति से खुलेगा मां-बेटे की मौत का राज:घर में मिली थी दोनों की लाश; पत्र में लिखा- इनके बिना मेरा जीवन व्यर्थ; हत्या की है आशंका

दोनों के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले

खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। जहां से पुलिस को एक पत्र मिला था। जिसमें लिखा है कि इन दोनों के मरने के बाद मेरा जीवन व्यर्थ है। वहीं दोनों शव के पास से चूहा मार दवा की पन्नी मिली है। साथ ही अमिताभ भी घटना के दिन से लापता है। इसी वजह से पुलिस को आशंका है कि दोनों को जहर देकर मारा गया है। क्योंकि दोनों के शरीर से किसी प्रकार के चोट के निशान भी नहीं मिले हैं। पुलिस को यह भी आशंका है कि ये पत्र अमिताभ ने ही लिखा है।

दोनों में झगड़ा हो रहा था

परिजनों ने पुलिस को बताया है कि हमें पता चला था कि कुछ समय से पहले से ही अमिताभ और अनु के बीच सब ठीक नहीं चल रहा था। दोनों में झगड़ा भी हुआ करता था। उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले भी जब दोनों में झगड़ा हुआ तो अमिताभ घर छोड़कर चला गया था। उसकी बाइक और चप्पल एक नदी किनारे मिले थे। बाद में 10 दिन बाद वह वापस लौट आया था।

10 साल पहले की थी लव मैरिज

पुलिस ने बताया कि अमिताभ ने 10 साल पहले करकापाल में रहने वाली अनु राॅय से लव मैरिज की थी। अब इस तरह की घटना हुई है। घटना के बाद से अमिताभ का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। हम उसकी तलाश कर रहे हैं। उसका पता चलने के बाद ही सब कुछ साफ हो सकेगा। वहीं अमिताभ की तलाश करने पुलिस की अलग-अलग टीम काम कर रही हैं। इधर, शुक्रवार को एसपी फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ मौके पर गए थे। पुलिस घर पति-पत्नी के मोबाइल डीटेल्स खंगाल रही है। साथ ही परिजनों और आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button