फ्रॉड की कैटेगरी में आया सरकारी बैंक का दिया कर्ज, 148 करोड़ रुपए फंसे…
सरकारी क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक (पीएसबी) ने आईएलएंडएफएस तमिलनाडु पावर कंपनी को दिये कर्ज को फ्रॉड वाला अकाउंट घोषित किया है। इसके साथ ही बैंक ने फ्रॉड अकाउंट के बारे में सूचना रिजर्व बैंक को दे दी है।
बैंक ने कहा, ‘‘आईएलएंडएफएस तमिलनाडु पावर कंपनी लिमिटेड पर 148.86 करोड़ रुपए के कर्ज को धोखाधड़ी घोषित किया है और इस बारे में आरबीआई को जानकारी दे दी गयी है।’’बैंक ने आगे कहा कि वह पहले ही इस अकाउंट के लिये 59.54 करोड़ रुपए का प्रावधान कर चुका है।
पीएसबी ने कहा कि बैंक की मामलों को लेकर नीति के तहत इस गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) को फ्रॉड वाला अकाउंट घोषित किया है।
आपको बता दें कि कर्ज में डूबी इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लि. (आईएलएंडएफएस) ने अपने ऊर्जा मंच आईईडीसीएल के तहत तमिलनाडु के कुड्डालोर में तापीय बिजली परियोजनाएं लगाने को इस कंपनी का गठन विशेष उद्देश्यीय इकाई के रूप में किया था।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com