दुर्ग
11 स्व सहायता समूह ने शुरू किया बर्तन बैंक,गीता व स्वास्तिक महिला स्व सहायता समूह द्वारा वार्ड को प्लास्टिक विहीन बनाने एवं शहर में स्वच्छता का प्रसार करते हुए बर्तन बैंक का गठन किया

11 स्व सहायता समूह ने शुरू किया बर्तन बैंक,गीता व स्वास्तिक महिला स्व सहायता समूह द्वारा वार्ड को प्लास्टिक विहीन बनाने एवं शहर में स्वच्छता का प्रसार करते हुए बर्तन बैंक का गठन किया:
दुर्ग / महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त हरेश मंडवी के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत डे- एनयूएलएम अंतर्गत गठन किये गए स्व सहायता समूहों द्वारा वार्ड क्रमांक 1 में पंचशील नगर से गीता महिला स्व सहायता समूह तथा वार्ड क्र 35 से स्वास्तिक महिला स्व सहायता समूह द्वारा वार्ड को प्लास्टिक विहीन बनाने एवं दुर्ग शहर में स्वच्छता का प्रसार करते हुए बर्तन बैंक का गठन किया गया।
समूह द्वारा बर्तन बैंक गठन से वार्ड निवासियों को उनके घर में जन्मदिन, शादी विवाह समारोह, मृत्यु भोज तथा अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के लिए मार्केट से कम कीमत पर बर्तन किराए पर उपलब्ध कराया जाता है जिससे लोगों को कम कीमत पर तथा अपने ही वार्ड में खाना बनाने व खाना खिलाने का सामान उपलब्ध हो सके। तथा समारोह समाप्ति उपरांत दोना-पत्तल, प्लास्टिक गिलास, प्लास्टिक कटोरी से फैलने वाली गंदगी से अपने वार्ड को स्वच्छ रखा जा सके।
समूहों द्वारा मात्र 10 रुपये में 1 सेट बर्तन दिया जा रहा है जिसमे 1 थाली, 2 कटोरी, 1 गिलास, 2 चम्मच दिया जा रहा है । चूंकि प्लास्टिक दोना-पत्तल का इस्तेमाल करने के बाद उसे बाहर खुले में फेंक दिया जाता है जिससे गंदगी फैलती है जबकि इन बर्तनों के इस्तेमाल से वॉर्डों में फैलने वाले कचरे से मुक्ति मिल सकती है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com