पांच श्रेणियों में भारत निर्वाचन आयोग की मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता

दुर्ग / भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से हर वोट के महत्व को समझाने के लिए एक राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता ‘‘मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति’’ का आयोजन किया है। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में पांच श्रेणियां हैं, दिन में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता गीत प्रतियोगिता वीडियो निर्माण प्रतियोगिता और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता शामिल है।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तीन स्तर में आयोजित होगी, जिसे प्रतिभागी द्वारा सफलतापूर्वक पूरा करने पर ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। स्लोगन प्रतियोगिता के लिए दिए गए, विषय पर आकर्षक स्लोगन अपने शब्दों में तैयार करना है।
गीत प्रतियोगिता के लिए दिए गए, विषय पर मूल रचना बनाना है, जिसमें गाने की अवधि 3 मिनट से अधिक की नहीं होनी चाहिए। वीडियो मेकिंग कॉन्टेस्ट के अंतर्गत प्रतियोगिता के मुख्य विषय के अलावा सूचित और नैतिक मतदान का महत्व वोट की शक्तिः महिलाओं विकलांग व्यक्तियों वरिष्ठ नागरिकों के लिए मतदान के महत्व का चित्रण युवा और पहली बार के मतदाता प्रतिभागियों को दिए गए विषय में से किसी एक पर वीडियो बनाना होगा और वीडियो की अवधि एक मिनट की होगी।
पोस्टर डिजाइन में प्रतियोगिता की थीम पर विचारोत्तेजक पोस्टर बनाएंगे, प्रतिभागी डिजिटल स्केच या हाथ से पेंट किए गए पोस्टर जमा कर सकते हैं। प्रतियोगिता में वीडियो गीत और स्लोगन भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची की अधिकारिक भाषा में होनी चाहिए। प्रतियोगिता में संस्थागत, व्यवसायिक और शौकिया तीन श्रेणियां होंगी।
प्रतिभागी वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्मबपेअममचण्दपबण्
प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों की प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रयोग करना है ,उनकी सक्रिय भागीदारी के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत बनाना है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com